अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.93 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 85.80 से 86.13 प्रति डॉलर के दायरे में रहा। अंत में यह 86.12 प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 20 पैसे की गिरावट है। रुपया बुधवार को 85.92 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
ALSO READ: डॉलर के मुकाबले 27 पैसे मजबूत हुआ रुपया, 1 अमेरिकी Dollar की कीमत इतनी रह गई
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, मजबूत डॉलर सूचकांक के साथ रुपए में गिरावट रही। एशियाई मुद्राओं में गिरावट से भी मदद नहीं मिली और रुपया 86 के स्तर से नीचे पहुंच गया...। उन्होंने कहा, शुकवार को रुपए के 85.75 से 86.25 स्तर के बीच कारोबार करने का अनुमान है।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.63 पर पहुंच गया। घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स 375.24 अंक की गिरावट के साथ 82,259.24 अंक पर जबकि निफ्टी 100.60 अंक फिसलकर 25,111.45 अंक पर बंद हुआ।
ALSO READ: Rupee vs Dollar : डॉलर के मुकाबले रुपया टूटा, अब तक के निचले स्तर पर, जानिए कितनी हुई गिरावट
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 68.48 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने बृहस्पतिवार को शुद्ध रूप से 3,694.31 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
You may also like
सुहागरात के बाद ही बदल गया पति, तीन महीने बाद सामने आई ऐसी हकीकत कि पत्नी रह गई सन्न..
LIC की इस स्कीम ने बदल दी किस्मत – सिर्फ ₹93,000 के निवेश पर मिलेगा ₹5.45 लाख, जानिए पूरी प्लानिंग और फायदा˚
अभी एक लगाऊं क्या? चोरी छुपे लड़की के इस बॉडी पार्ट की ज़ूम कर के तस्वीरें ले रहा था शख्स, तभी उसने देख लिया, फिर हुआ कुछ ऐसा˚
पति की जॉब गई तो पड़े खाने-पीने के लाले, फिर कार में खोला ढाबा, अब रोज भरती है कई लोगों का पेट˚
Petrol Pump पर तेल डलवाते वक्त इन 5 बातों का रखें ध्यान, वरना लग जाएगा चूना˚