नई दिल्ली। एयर इंडिया की एक फ्लाइट की लॉगबुक ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है! शनिवार को एक पोस्ट वायरल हो गई, जिसमें दिल्ली से दुबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट की केबिन क्रू की लॉगबुक का जिक्र था। इस लॉगबुक में एक ऐसी घटना का खुलासा हुआ, जिसने सबको हैरान कर दिया।
फ्लाइट में कॉकरोच, यात्री हैरानदरअसल, दिल्ली से दुबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में एक जिंदा कॉकरोच मिला था। यह कॉकरोच एक यात्री को दिखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत केबिन क्रू से की। शिकायत को लॉगबुक में दर्ज करना जरूरी होता है, साथ ही यह भी बताना होता है कि उसका समाधान कैसे किया गया। लेकिन इस बार केबिन क्रू ने जो समाधान लिखा, वही इस पोस्ट को वायरल करने का कारण बन गया।
लॉगबुक में कॉकरोच को ‘फांसी’ की सजा!केबिन क्रू ने लॉगबुक में कॉकरोच मिलने की घटना को दर्ज करते हुए इसके समाधान के बारे में लिखा, “Cockroach hanged to until death” यानी कॉकरोच को तब तक फंदे पर लटकाया गया, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। लॉगबुक में इस एंट्री की तारीख 24 अक्टूबर 2025 दर्ज है। इस अनोखे ‘न्याय’ ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया।
सोशल मीडिया पर हंसी-मजाक का दौरइस पोस्ट के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई इसे मजेदार बता रहा है, तो कोई इसे अजीब। एक यूजर ने तो मजाक में लिखा, “कॉकरोच को फांसी देना कहां का इंसाफ है? उसे तो कुचल देना चाहिए था!” लोग इस घटना पर खूब चटखारे ले रहे हैं।
एयर इंडिया का जवाब नहींAn entry in Air India’s cabin defect log recorded that a live cockroach was discovered by a passenger. The rectification note wryly mentioned that the matter was dealt with… conclusively.
— Jagriti Chandra (@jagritichandra) October 25, 2025
Khalaas, Dubai style pic.twitter.com/sifW6NNtG5
इस वायरल पोस्ट के बारे में एयर इंडिया से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। यह घटना न सिर्फ हंसी का कारण बन रही है, बल्कि एयर इंडिया की फ्लाइट में सफाई को लेकर भी सवाल उठा रही है।
You may also like

दिल्ली 'एसिड कांड' को अंजाम देने वाला एक बच्चे का बाप, DUSU अध्यक्ष आर्यन मान का आया बयान, कर दी ये डिमांड

पेट दर्द से परेशान महिला पहुंची डॉक्टर के पास चेक किया` तो उड़े होश निकली प्रेग्नेंट

Ranji Trophy 2025-26: करुण नायर ने शानदार शतक जड़, भारतीय चयनकर्ताओं को दिया करारा जबाव!

CWC25: बारिश ने धो डाला वर्ल्ड कप का एक और मुकाबला, भारत-बांग्लादेश का आखिरी लीग मैच भी रहा बेनतीजा

दर्शन के बाद मंदिर की सीढ़ी पर क्यों बैठना चाहिए? जानें इस प्राचीन परंपरा का महत्व




