रांची, 12 मई . प्रणामी ट्रस्ट की ओर से संचालित पुंदाग स्थित श्री राधा- कृष्ण मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण का अलौकिक श्रृंगार, विशेष पूजा अर्चना, प्रसाद भोग, भजन कीर्तन एवं सामूहिक महाआरती का आयोजन किया गया. श्री श्याम जी को फल,मेवा,चूरमा,पेड़ा का विधिवत भोग पुजारी अरविंद पांडे ने लगाया और विधि विधान से पूजा-अर्चना और महाआरती की गई.
उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हाथ जोड़कर भगवान श्री राधा कृष्ण से विश्व शांति के लिए प्रार्थना की.
इसके बाद सबों ने सामूहिक महाआरती मे भाग लिया. श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद भोग का वितरण किया गया.
बाद में भजन- कीर्तन के कार्यक्रम में ट्रस्ट के सदस्य और महिला श्रद्धालुओं ने मनमोहक सुमधुर भजनों की अमृत धारा बहाई.
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, सचिव मनोज चौधरी, सज्जन पाड़िया, पूरणमल सर्राफ,सुरेश भगत, सुरेश अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
नारियल की जटा के सेवन से यह रोग जड़ से खत्म हो जाता है
पति-पत्नी के बीच सड़क पर हंगामा: पत्नी ने पति को दूसरी महिला के साथ पकड़ा
क्यों रात में कुत्ते रोते हैं? जानें इसके पीछे के कारण
चीन प्राथमिक और मिडिल स्कूलों में एआई शिक्षा पर देगा ध्यान
कोई भी देश युद्ध नहीं चाहता, इससे सिर्फ तबाही ही मिलती है : मंत्री हरपाल सिंह चीमा