body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.pf0{}
पटना/अररिया/चंपारण 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । नेपाल में सोशल मीडिया के 26 प्लेटफॉर्म पर लगे प्रतिबंध को हटा दिए जाने के बावजूद दूसरे दिन मंगलवार को भी ‘जेन जी’ का प्रदर्शन पूरे देश में जारी रहा। काठमांडू से लेकर विराटनगर, बीरगंज सहित सभी शहरों और ग्रामीण इलाकों में उग्र प्रदर्शन किया गया। नेपाल में जारी प्रदर्शन के बीच भारत की ओर से सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।
नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने आज कई सरकारी कार्यालय में तोड़फोड़ की और उन्हें आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर पथराव भी हुए। भारत से सटे सीमाई जिलों और इलाकों में भी प्रदर्शनकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया और कई पुलिस चौकी सहित सरकारी वाहनों को आग के हवाले कर दिया। नेपाल के राजनीतिक दलों के नेता प्रदर्शनकारियों के निशाने पर हैं। उनके घरों पर कब्जा किया जा रहा है और आवास को भी आग में झोंक दिया गया।
विराटनगर में सांसद अमृत अर्याल, उपेन्द्र यादव, जयराम यादव सहित कई नेता भूमिगत हो गए हैं। उद्योगपतियों को निशाना बनाया जा रहा है। विराटनगर के एक मॉल में प्रदर्शनकारियों ने जमकर लूटपाट की। बॉर्डर पार इंटीग्रेटेड चेकपोस्ट पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला करते हुए आगजनी की।
जोगबनी सीमा से सटे नेपाल के विराटनगर और इन इलाकों में रह रहे कांग्रेस, एमाले नेताओं ने अपने घरों को छोड़ दिया। प्रमुख नेता सेना मुख्यालय में शरण लिए हुए है और प्राप्त जानकारी के अनुसार उन सबों को सुरक्षित देश से बाहर भेजने की तैयारी की जा रही है। नेपाल में एयरपोर्ट सेवा को भी बंद कर दिया गया है। क्लासिक टेक इंटरनेट सेवा कई इलाकों में बंद कर दिया गया है। सभी पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई।
बिहार के पूर्वी और पश्चिम चंपारण जिलों से लगते वीरगंज में भी युवाओं ने सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया और घंटाघर के समीप आगजनी की। हजारों की संख्या में जुटे युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया। हालात की गंभीरता को देखते हुए वीरगंज प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लागू कर दिया। बाबजूद इसके बड़ी संख्या में सड़को पर निकले प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह आगजनी की। इस दौरान प्रदर्शनकारियो ने सांसद प्रदीप यादव और कानून मंत्री अजय चौरसिया के घर पर तोड़ फोड़ भी की और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
वीरगंज प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रही है कि वे घरों में ही रहें और बाहर निकलने से परहेज करें। इधर नेपाल की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आमतौर पर हमेशा भीड़ भाड़ रहने वाले रक्सौल-वीरगंज को जोड़ने वाले मैत्री पुल पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय सीमा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। बड़ी संख्या में एसएसबी जवानों को बॉर्डर पर सरहद सुरक्षा में लगा दिया गया है। लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। सीमा के पास के भी चेकपोस्ट को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया है। बॉर्डर को कई इलाकों में सील कर दिया गया है। आवाजाही रोके जाने के कारण एक दूसरे देश में हजारों की संख्या में लोग फंस गए हैं।
नेपाल में गाड़ी हिंसक प्रदर्शन को लेकर अररिया एसपी अंजनी कुमार ने सीमावर्ती क्षेत्र के थाना और ओपी को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है और बॉर्डर पार की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखते हुए हरेक गतिविधियों को सूचना जिला पुलिस मुख्यालय को देने को निर्देश दिया है।
————-
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
10 सितंबर को मेष वालों की किस्मत चमकेगी, जानें स्वास्थ्य का राज!
वृषभ राशि: 10 सितंबर को क्या छुपा है आपके भाग्य में, जानिए चौंकाने वाले राज!
प्रधानमंत्री मोदी ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर दी बधाई
Apple का सबसे पतला iPhone Air लॉन्च, 6.5 इंच डिस्प्ले, A19 Pro चिपसेट के साथ 2 कैमरा
कर्क राशि वाले हो जाएं तैयार! 10 सितंबर को मिलेगा धन का खजाना, लेकिन ये गलती मत करना