New Delhi, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . Monday यानी 10 नवंबर से शुरू होने वाले कारोबारी सप्ताह के दौरान प्राइमरी मार्केट में छह कंपनियां अपने आईपीओ लॉन्च कर रही हैं. इनमें से चार आईपीओ मेनबोर्ड सेगमेंट का है, जबकि शेष दो आईपीओ एसएमई सेगमेंट के हैं. इसके अलावा पिछले सप्ताह सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च किए गए चार कंपनियों के आईपीओ में भी 10 और 11 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है. जहां तक नई लिस्टिंग की बात है, तो सात कंपनियों के शेयर इस सप्ताह लिस्टिंग के जरिए स्टॉक मार्केट में अपने कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं.
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन 11 नवंबर को एमवी फोटोवोल्टिक लिमिटेड का 2,900 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. इस इश्यू में 13 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है. आईपीओ में बोली लगाने के लिए 206 रुपये से लेकर 217 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 69 शेयर का है. इस आईपीओ के तहत 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 9.87 करोड़ नए शेयर जारी हो रहे हैं. इसके अलावा ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये भी 3.48 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी. आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 14 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा. इसके बाद 18 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है.
11 नवंबर को ही एडुटेक फर्म फिजिक्स वाला का 3,480 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. इस इश्यू में भी 13 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है. आईपीओ में बोली लगाने के लिए 103 रुपये से लेकर 109 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 137 शेयर का है. इस आईपीओ के तहत 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 28.44 करोड़ नए शेयर जारी हो रहे हैं. इसके अलावा ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये भी 3.48 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी. आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 14 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा. इसके बाद 18 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है.
इसी दिन वर्कमेट्स कोर-2-क्लाउड का 69.84 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. इस इश्यू में भी 13 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है. आईपीओ में बोली लगाने के लिए 200 रुपये से लेकर 204 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 600 शेयर का है. इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 27.37 लाख नए शेयर जारी हो रहे हैं. इसके अलावा ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये भी 5.14 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी. आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 14 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा. इसके बाद 18 नवंबर को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है.
इसके अलावा महामाया लाइफसाइंसेज लिमिटेड का 70.44 करोड़ रुपये का आईपीओ भी 11 नवंबर को ही सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. इस इश्यू में भी 13 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है. आईपीओ में बोली लगाने के लिए 108 रुपये से लेकर 114 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है. इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 53.29 लाख नए शेयर जारी हो रहे हैं. इसके अलावा ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये भी 5.40 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी. आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 14 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा. इसके बाद 18 नवंबर को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है.
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन 12 नवंबर को टेनेको क्लीन एयर का 3,600 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. इस इश्यू में 14 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है. आईपीओ में बोली लगाने के लिए 378 रुपये से लेकर 397 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 37 शेयर का है. इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 9.06 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये बिक्री की जाएगी. आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 17 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा. इसके बाद 19 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है.
इसी तरह गुरुवार 13 नवंबर को फूजियामा पावर सिस्टम्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है. इस इश्यू में 17 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है. आईपीओ में बोली लगाने के लिए अभी इसके साइज, प्राइस बैंड और लॉट साइज का ऐलान नहीं किया गया है. इस आईपीओ के तहत 1 रुपये फेस वैल्यू 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा 1 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये बिक्री की जाएगी. आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 18 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा. इसके बाद 20 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है.
इन नए आईपीओ की लॉन्चिंग के अलावा निवेशक पिछले सप्ताह 6 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हुए फिनबड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के 71.68 करोड़ रुपये के आईपीओ में 10 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है. आईपीओ में बोली लगाने के लिए 140 रुपये से लेकर 142 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है. आईपीओ के तहत 50.48 लाख नए शेयर जारी किए जा रहे हैं. आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 11 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा. इसके बाद 13 नवंबर को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है. ये आईपीओ अभी तक 1.21 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.
इसी तरह पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 7 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हुए पाइन लैब्स के 3,899.91 करोड़ रुपये के आईपीओ में 11 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है. आईपीओ में बोली लगाने के लिए 210 रुपये से लेकर 221 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 67 शेयर का है. इस आईपीओ के तहत 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 9.41 करोड़ नए शेयर जारी हो रहे हैं. इसके अलावा ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये भी 8.23 करोड़ शेयरों की बिक्री की जाएगी. आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 12 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा. इसके बाद 14 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है. इस आईपीओ को अभी तक सिर्फ 13 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिल सका है.
इसी तरह 7 नवंबर को ही सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हुए क्यूरिस लाइफ साइंसेज लिमिटेड के 27.52 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी 11 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है. आईपीओ में बोली लगाने के लिए 120 रुपये से लेकर 128 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,000 शेयर का है. आईपीओ के तहत 21.50 लाख नए शेयर जारी किए जा रहे हैं. आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 12 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा. इसके बाद 14 नवंबर को एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है. ये आईपीओ अभी तक तीन गुना सब्सक्राइब हो चुका है.
इसके अलावा इसी दिन सब्सक्रिप्शन के लिए लॉन्च हुए शाइनिंग टूल्स के 17.10 करोड़ रुपये के आईपीओ में भी 11 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है. आईपीओ में बोली लगाने के लिए 114 रुपये प्रति शेयर का मूल्य तय किया गया है, जबकि लॉट साइज 1,200 शेयर का है. आईपीओ के तहत 15 लाख नए शेयर जारी किए जा रहे हैं. आईपीओ की क्लोजिंग के बाद 12 नवंबर को शेयरों का अलॉटमेंट होगा. इसके बाद 14 नवंबर को बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग हो सकती है. इस आईपीओ को अभी तक 49 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिल सका है.
जहां तक शेयर बाजार में लिस्टिंग की बात है तो सप्ताह के पहले दिन 10 नवंबर को लेंसकार्ट सॉल्यूशंस के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होकर कामकाज की शुरुआत कर सकते हैं. इसके बाद सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन 12 नवंबर को स्टॉक ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ग्रो के शेयरो की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग होगी. इसी दिन श्रीजी ग्लोबल एफएमसीजी के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होकर अपने कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं. इसके अगले दिन 13 नवंबर को फिनबड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं. वहीं सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 14 नवंबर को पाइन लैब्स के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होकर कामकाज की शुरुआत कर सकते हैं. इसी दिन क्यूरिस लाइफ साइंसेज लिमिटेड के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर और शाइनिंग टूल्स के शेयर बीएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हो सकते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like

भीख मांगने वाले अमीर: ये 5 लोग हैं जो धन के मामले में हैं संपन्न

ये हैंˈ भारत की 5 सबसे खतरनाक सड़कें, इनपर से गुजरना हो तो कांप जायेगी रुह – देखिए﹒

दुबले-पतले शरीरˈ में भरना है मांस तो भुने चने के साथ खा लें ये एक चीज तेजी से बढ़ने लगेगा वजन﹒

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 10 नवंबर 2025 : आज मार्गशीर्ष षष्ठी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय

इतिहास के पन्नों में 11 नवंबर : राष्ट्रीय शिक्षा दिवस – मौलाना अबुल कलाम आजाद की शिक्षाविद् विरासत को नमन




