– मुख्यमंत्री डॉ. यादव के विज़न से विक्रम उद्योगपुरी ने प्रदेश को मेडटेक क्षेत्र में दिलाई विशिष्ट पहचान
भोपाल, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के विज़न से मध्य प्रदेश के उज्जैन में विक्रम उद्योगपुरी को मेडिकल डिवाइस मैन्युफैक्चरिंग का मजबूत आधार मिला है। राज्य सरकार की यह पहल स्वास्थ्य विनिर्माण के क्षेत्र में राज्य की विशिष्ट पहचान बना रही है और मेडटेक सेक्टर में नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त कर रही है। नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में गुरुवार से शुरू हुए तीन दिवसीय इंडिया मेडटेक एक्सपो-2025 में मध्य प्रदेश ने अपने अत्याधुनिक मेडिकल डिवाइस पार्क को प्रस्तुत किया।
प्रथम दिन एक्सपो में एमपी पवेलियन निवेशकों के आकर्षण का केंद्र रहा, जहाँ उपस्थित उद्योगपतियों ने उद्योग विभाग के अधिकारियों से सीधा संवाद कर राज्य में उपलब्ध प्रोत्साहनों और अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त की। एक्सपो के दूसरे दिन 5 सितम्बर को आयोजित स्ट्रेंथनिंग इंडियाज मेडिकल डिवाइस पार्क्स सत्र में राज्य के प्रयासों और विक्रम उद्योगपुरी की उपलब्धियों को विशेष रूप से रेखांकित किया जाएगा।
गौरतबल है कि उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी का मेडिकल डिवाइस पार्क 360 एकड़ क्षेत्र में विकसित किया गया है। इसमें प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स, 3डी प्रिंटिंग, प्रोटोटाइपिंग, पीसीबी और क्लीनरूम जैसी अत्याधुनिक कॉमन फैसिलिटीज़ उपलब्ध हैं। अपनी श्रेणी में यह देश का अनूठा औद्योगिक परिसर है, जहाँ निवेशकों को विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर और तेज़ी से उत्पादन शुरू करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने बताया कि राज्य का सशक्त स्किल इकोसिस्टम इस पार्क की सबसे बड़ी ताकत है। आईआईटी-इंदौर, आईआईएम-इंदौर, आरआरसीएटी, जीएसआईटीएस और औरोबिंदो मेडिकल कॉलेज जैसी प्रीमियर संस्थाओं की उपस्थिति से उच्च प्रशिक्षित मानव संसाधन, अनुसंधान और नवाचार का सतत सहयोग मिल रहा है। मध्य प्रदेश सरकार ने निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया है। ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस, त्वरित अनुमोदन, प्रतिस्पर्धी प्रोत्साहन, किफायती उत्पादन लागत और यूटिलिटीज़ विक्रम उद्योगपुरी को निवेश के लिए आदर्श गंतव्य बनाते हैं। यह पार्क न केवल राज्य में स्वास्थ्य उपकरण निर्माण को गति दे रहा है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने का अवसर भी प्रदान कर रहा है।
उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश मेडटेक ग्रोथ-इंजन के रूप में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य का फोकस आयात पर निर्भरता घटाने, निर्यात बढ़ाने और मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त करने पर है। विक्रम उद्योगपुरी उज्जैन का यह मेडिकल डिवाइस पार्क वास्तव में भारत के हृदय से वैश्विक-स्तरीय हेल्थकेयर मैन्युफैक्चरिंग के क्षितिज का विस्तार कर रहा है।————–
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
हटो हटो एक` व्यक्ति स्ट्रेचर पर आवाज देते हुए अस्पताल के अंदर दाखिल हो रहा है । तभी स्टाफ के व्यक्ति ने उनसे पूछा क्या हुआ? वह व्यक्ति बोला इनका एक्सीडेंट हुआ है सड़क किनारे पड़े हुए थे! कौन है? यह मैं नहीं जानता हूं हॉस्पिटल पास में था मैं यही ले आया । स्टाफ का व्यक्ति बोला
यूएस ओपन : सेमीफाइनल में हार के साथ युकी भांबरी का सफर समाप्त
उधमपुर में भूस्खलन से तबाही, केंद्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने डीसी से की बात
हॉलीवुड की नई फिल्म 'The Conjuring: Last Rites' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
सीबीआई को मिली बड़ी सफलता, भगोड़े हर्षित बाबूलाल जैन को यूएई से लाया गया वापस