Next Story
Newszop

ज्वालापुर में गंगनहर में मासूम बहा, मां बचाई गई, तलाश जारी

Send Push

हरिद्वार, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में जटवाड़ा पुल के पास गंगनहर में रविवार दोपहर एक दर्दनाक घटना हुई, जहां चार वर्षीय मासूम गंगा की लहरों में बह गया। इस हादसे में मां ने अपने बेटे को बचाने के लिए नहर में छलांग लगा दी, लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया, जबकि मासूम लापता हो गया। मासूम के डूबने की खबर से मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।

ग्राम बिलसा, थाना सिसगढ़, जिला बरेली की रहने वाली सर्वेश पत्नी सुरेश जो इन दिनों विष्णु लोक कॉलोनी, धीरवाली, ज्वालापुर में रह रही हैं, अपने चार वर्षीय बेटे के साथ नहाने के लिए जटवाड़ा पुल के पास गंगनहर पर पहुंची थीं।

नहाने के दौरान मासूम अचानक फिसलकर तेज बहाव में बह गया। बेटे को आंखों के सामने डूबता देख मां ने भी गंगनहर में छलांग लगा दी। गनीमत रही कि थोड़ी दूर ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल पूनम सोरियाल और कांस्टेबल अनिल चौहान ने उसे डूबने से बचा लिया। जल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम मासूम की तलाश में जुटी हुई है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि गंगनहर में डूबे बालक की तलाश लगातार जा रही है

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now