तेल अवीव (इजराइल), 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । गाजा पट्टी में युद्धरत इजराइली सुरक्षा बलों (आईडीएफ) ने आतंकवादी समूह हमास के कमांडर मोहम्मद नाइफ अबू शमाला को मार गिराया। वह हमास की नुखबा कंपनी का कमांडर था।
आईडीएफ ने ‘एक्स’ पर शमाला के फोटो के साथ एक पोस्ट में कहा कि हमास आतंकी मोहम्मद नाइफ अबू शमाला सात अक्टूबर, 2023 के नरसंहार के दौरान मारास पोस्ट से भाग गया था। गाजा पट्टी में युद्ध के दौरान शमाला ने आईडीएफ सैनिकों के खिलाफ कई हमले किए। एक अन्य पोस्ट में आईडीएफ ने कहा कि सुरक्षा बलों ने हमास आतंकवादी जिहाद कमाल सलीम नज्जर को ढेर कर दिया। नज्जर सात अक्टूबर के नरसंहार के दौरान इजराइली नागरिक यार्डेन बिबास के अपहरण में शामिल था। उसे 10 अगस्त को मार गिराया गया।
द टाइम्स ऑफ इजराइल अखबार की खबर के अनुसार सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि लगभग 60 हजार इजराइली रिजर्व सैनिकों को बुधवार से गाजा शहर में हमास के खिलाफ हमले के लिए आदेश मिलने वाले हैं। अगर गाजा शहर में हमला जारी रहता है, तो यह सैनिक इस अभियान के दौरान लगभग 1,30,000 इजराइली सैनिकों के साथ तैनात रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट: जानें आज के ताजा रेट
आपको बर्बाद कर सकती हैं स्त्रियों के अंदर की यह बुराइयांˈ जिंदगी हो जाएगी तबाह
Government Jobs: जूनियर लीगल ऑफिसर पदों के लिए 27 अगस्त से किया जा सकता है आवेदन
Rekha Gupta : भाजपा के मुख्यमंत्री पर चाकू से हमला करने वाला आरोपी कौन है? क्या इसका गुजरात से कोई संबंध है?
अमिताभ बच्चन ने बढ़ती उम्र की चुनौतियों पर किया खुलासा