लंदन, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । विंबलडन 2025 में बुधवार रात खेले गए पुरुष एकल के दूसरे दौर के मुकाबले में स्पेन के कार्लोस अल्कराज़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रिटेन के क्वालिफायर खिलाड़ी ऑली टार्वेट को 6-1, 6-4, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
विश्व रैंकिंग में नंबर 733 पर काबिज टार्वेट के लिए यह मुकाबला किसी सपने से कम नहीं था। घरेलू दर्शकों से मिल रहे जबरदस्त समर्थन के बीच उन्होंने अल्कराज़ को कड़ी टक्कर देने की भरपूर कोशिश की, लेकिन दो बार के मौजूदा चैंपियन की दमदार फोरहैंड्स और अनुभव के सामने अंततः वह टिक नहीं सके।
21 वर्षीय टार्वेट, जो अमेरिका के सैन डिएगो में कॉलेज छात्र हैं, ने तीन राउंड के क्वालिफाइंग मुकाबले जीतकर मेन ड्रॉ में जगह बनाई थी। उन्होंने मैच से पहले आत्मविश्वास के साथ कहा था कि वह किसी को भी हरा सकते हैं — जिसमें अल्कराज़ भी शामिल हैं।
पहले सेट में टार्वेट ने आठ ब्रेक पॉइंट्स बनाए लेकिन अल्कराज़ ने जबरदस्त रक्षात्मक खेल दिखाते हुए केवल एक गेम गंवाया और दो बार टार्वेट की सर्विस तोड़कर सेट अपने नाम किया।
दूसरे सेट की शुरुआत में टार्वेट ने अल्कराज़ की सर्विस ब्रेक कर 2-0 की बढ़त बनाई, लेकिन अल्कराज़ ने तुरंत वापसी करते हुए अगले चार पॉइंट्स जीतकर मैच पर फिर से नियंत्रण जमा लिया। नौवें गेम में एक और ब्रेक के साथ उन्होंने दूसरा सेट भी जीत लिया।
तीसरे सेट में अल्कराज़ ने 3-2 की बढ़त ली, लेकिन टार्वेट ने फिर ब्रेक कर बराबरी की। हालांकि, अल्कराज़ ने जवाब में अगले चार पॉइंट जीतकर निर्णायक बढ़त बनाई और मैच को अपने पक्ष में समाप्त किया।
मैच समाप्त होने पर अल्कराज़ ने एक तेज़ सर्विस विनर के साथ जीत दर्ज की। दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से न केवल विजेता का बल्कि पराजित टार्वेट की मेहनत का भी सम्मान किया।
मैच के बाद अल्कराज़ ने कहा, मुझे उसका खेल बहुत पसंद आया। मुझे पता था कि शुरुआत से ही मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। यह मायने नहीं रखता कि वह विश्व रैंकिंग में 700वें स्थान पर था। मैं उसके खेल से बहुत प्रभावित हुआ। उसने वाकई शानदार मुकाबला खेला।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
चीन के तानाशाह शी जिनपिंग का राज खत्म!...दो हफ्ते से लापता, क्या सच हो रही है ट्रंप की भविष्यवाणी, भारत अलर्ट
लिवरपूल के फुटबॉलर डियोगो जोटा का 28 वर्ष की उम्र में सड़क हादसे में निधन
सियार का शिकार कर लेटा मगरमच्छ इंसानों को दिखाने लगा रौद्र रूप, जबड़ा खोला तो सबकी सिट्टी पिट्टी गुम
Redmi का बड़ा दांव, Note 15 से पहले पुरानी सीरीज को बना दिया सुपरहिट डील!
job news 2025: सीनियर रेजिडेंट के पदों पर निकली हैं नौकरी, आप भी कर सकते हैं इस तारीख तक आवेदन