गोपेश्वर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । बदरीनाथ धाम में नगर पंचायत की ओर से आवारा गौवंश को पकड़ने और चिकित्सालय तक पहुंचाने की सुविधा की शुरूआत की गई है।
बदरीनाथ धाम में बड़ी संख्या में आवारा गौवंश यातायात व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बन रहे थे। इसे देखते हुए नगर पंचायत बदरीनाथ ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट से प्राप्त आय से मवेशी पकड़ने वाला वाहन क्रय किया है। इससे अब सुगमता से बीमार मवेशियों और गौवंश को चिकित्सालय ले जाने के साथ अन्य सड़क पर घूम रहे गौ वंश को गौ सदन तक ले जाया जा सकेगा।
नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि धाम में बड़ी संख्या में गौवंश को आवारा छोड़ा जा रहा है। इससे बदरीनाथ धाम यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारु बनाने में दिक्कतों का सामना कमरना पड़ रहा है। ऐसे में पंचायत की ओर से यह व्यवस्था बनाई है। वाहन की मदद से आवारा गौवंश को गौ सदन भेजा जाएगा और मवेशियों के बीमार होने पर चिकित्सा की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के गौवंश होने की स्थिति में पशु संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
You may also like
नहाती हुई महिलाओं का वीडियो बनाता था शख्स, 1 दिन बना रहा था साली का वीडियो फिर जो हुआˈ
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो भूतनी बनकर भी अपनी खूबसूरती से हुई फेमस लेकिन ममता के आशिक ने बर्बाद किया करियरˈ
भैंस का मीट खाती है यह बॉलीवुड अभिनेत्री, पति भी शराब के साथ गटक जाता है ढेरों रसगुल्ले, जानिए कौन है यह अजीबो गरीब कपलˈ
बूढ़े हो गए लेकिन अभी भी नहीं मिली दुल्हन, घर में कुंवारे बैठे हैं ये एक्टर्स, जाने क्यों नहीं हो रही शादीˈ
करीना कपूर खान नहीं मानती हिंदू धर्म को, शादी के पहले ही अपना लिया था ये कल्चर, बच्चों को भीˈ