Next Story
Newszop

राजस्थान लौट रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, डीएम ने दूसरी बस से यात्रियाें काे किया रवाना

Send Push

कानपुर, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । पनकी थाना क्षेत्र के भौती-रामादेवी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को राजस्थान के बूंदी से चली बस नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर और प्रयागराज होकर वापस लौट रही थी। बस अचानक हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त बस में 42 यात्री सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने पूरी प्रशासनिक मशीनरी को सक्रिय करते हुए घायलों को अस्पताल भिजवाया। साथ ही सभी यात्रियों को हर संभव सहायता पहुंचाकर सुरक्षित उनके गंतव्य की ओर रवाना किया।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुते बताया कि राजस्थान के बूंदी से 42 यात्रियों को लेकर निकली यात्री बस नेपाल स्थित पशुपतिनाथ मंदिर और प्रयागराज होकर वापस लौट रही थी। तभी भौती रामादेवी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस चालक को अचानक झपकी आ गयी और अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिससे बस का टायर फट गया। बस में मौजूद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गनीमत की बात यह रही कि घटना में केवल चालक और परिचालक मामूली रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए रामादेवी स्थित कांशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। लेकिन बस के क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से चलने योग्य नहीं बची।

घटना की जानकारी मिलते ही बूंदी ज़िले के जिलाधिकारी अक्षय गोदारा ने कानपुर नगर के जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह से संपर्क किया। डीएम ने तत्काल स्थिति को गंभीरता से लिया और एडीएम सिटी सहित प्रशासनिक अधिकारियों की टीम को मौके पर भेजा। घटनास्थल पर जिला प्रशासन ने न केवल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि मानवीय आधार पर हर आवश्यक सुविधा भी उपलब्ध कराई। वैकल्पिक बस की व्यवस्था कर उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह स्वयं पूरे घटनाक्रम पर निगरानी बनाए रहे और पल-पल की रिपोर्ट लेते रहे।

एआरटीओ प्रवर्तन कहकशां ने बताया कि चालक को अचानक नींद आ जाने के कारण बस हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसका टायर फट गया। सौभाग्यवश किसी को गंभीर चोट नहीं आई लेकिन चालक और परिचालक को मामूली रूप से घायल हुए थे। जिन्हें तत्काल एंबुलेंस से काशीराम अस्पताल रामादेवी भिजवाया गया।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Loving Newspoint? Download the app now