देहरादून, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . देवभूमि Uttarakhand में छठ का महापर्व श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. चार दिन तक चले महापर्व पर अस्ताचली सूर्य को साेमवार शाम काे अर्घ्य देने के बाद निर्जला व्रत कर आज सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही व्रत का पारण किया किया गया. देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश समेत अन्य गंगा घाटों पर रात में पूजा-अर्चना व छठी मैया के गीत गाए गए.
Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने उल्लास और उत्साह से सराबोर इस पर्व की सभी काे शुभकामनाएं दी. मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन ने भी सपरिवार प्रेमनगर स्थित टोंस नदी के घाट पर पहले कल अस्ताचलगामी और फिर आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया. इस अवसर पर उन्होंने सूर्यदेव व छठ माता से प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की है. छठ पूजा के कार्यक्रमों में प्रदेश के कई मंत्री व अधिकारी भी शामिल रहे.
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like

UAE की एमिरेट्स एयरलाइंस का पाकिस्तान से कैसा कनेक्शन, 40वीं एनिवर्सिरी पर किया जा रहा याद

हम ऐसा विधेयक कैसे पारित कर सकते हैं जो भू-माफियाओं और अवैध अतिक्रमणकारियों की मदद करता हो – मुख्यमंत्री

PAK vs SA: रीज़ा हेंड्रिक्स की जबरदस्त अर्धशतकीय पारी, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दिया 195 रन का बड़ा लक्ष्य

सरसौल ब्लॉक में 56 रोगियों को दवाएं वितरित

AI तो बहाना है, Amazon को पैसा बचाना है! 3 साल में 27 हजार और 2025 में 30 हजार छंटनियां!





