Next Story
Newszop

जींद में सात साै एकड़ की पराली जली

Send Push

जींद, 1 मई . सफीदों उपमंडल के गांव रजाना कलां में बुधवार देर रात को एक व्यापारी द्वारा एकत्रित की गई करीब 700 एकड़ की पराली जलकर राख हो गई. आग लगने की सूचना दमकल विभाग में दी गई. सूचना पाकर पिल्लूखेड़ा व सफीदों से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग को काबू करने का प्रयास किया. आग इतनी भीषण थी कि कई घंटे में आग पर काबू पाया जा सका. गुरूवार को अनेक ग्रामीण मौके पर पहुंचे और व्यापारी को ढांढस पहुंचाया. वहीं व्यापारी ने भी मुआवजे की गुहार लगाई है.

उत्तर प्रदेश के शामली निवासी सतीश कुमार ने बताया कि उसने गांव रजाना कलां में ठेके पर जमीन लेकर वहां पर करीब 700 एकड़ की पराली एकत्रित की हुई थी. जिसमें अज्ञात कारणों से रात्रि में आग लग गई. उसके मजदूरों व अन्य ग्रामीणों के साथ-साथ दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद कई घंटों में आग पर काबू पाया. इस घटना में उसे लाखों रूपयों का नुकसान पहुंचा है.

—————

/ विजेंद्र मराठा

Loving Newspoint? Download the app now