उत्तरकाशी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । गंगोत्री हाईवे धरासू नालूपानी में भूस्खलन से 20 घंटे से लगातार बंद का है, जिससे सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं।
सोमवार को दोपहर बाद ठीक चार बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नालूपानी में भारी भूस्खलन से सड़क पर पूरा ‘पहाड़’ आ गिरा है, जिससे हाईवे पर दोनों ओर से देर रात्रि तक वाहनों की लंबी कतारें लगी थी। लोगों को उम्मीद थी कि देर रात्रि तक हाईवे खुलेगी लेकिन देर रात्रि बीआरओ की मशीनों ने कार्य बंद कर दिया जिससे हाईवे खुलने के इंतजार में बैठे दर्जनों वाहन मायूस होकर वापस लौटें है।
इधर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उत्तरकाशी शार्दुल गुसाईं ने बताया कि बीआरओ की मशीनें दोनों तरफ से कार्य में जुटे है। आज दोपहर 12 बजे तक हाईवे खुलने की संभावना है ।
ये मार्ग है बंद
एनएच- 34 स्थान नालू पानी, हेल्गुगाड, थिराग के पास मार्ग बाधित हैं। बीआरओ द्वारा उक्त स्थान पर मार्ग खोलने हेतु कार्यवाही गतिमान हैं।
डुण्डा से उत्तरकाशी डाबरानी से ऊपर (हर्षिल, धराली के पास 4×4 वाहनों के लिए) धराली-गंगोत्री तक यातायात सुचारू किया गया हैं।
– एनएच कल्याणी के पास हाईवे सुचारू कर दिया जबकि सिलाई बैन्ड,जंगलचट्टी, बनास, जंगलचट्टी से 200 मीटर पहले (कुल 05 प्वाइंट) में मार्ग बाधित हैं।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
हाइपरटेंशन: साइलेंट किलर जो बढ़ाता है हार्ट अटैक का खतरा
निर्माताओं के लिए खुशखबरी: GST दर बदलाव के बाद MRP संशोधन को हरी झंडी
डायबिटीज टाइप-1 vs टाइप-2: जानें अंतर, कारण और लक्षण
नेपाल में जारी प्रदर्शन के बीच बिहार से सटे सीमावर्ती जीलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
लद्दाख के सियाचिन ग्लेशियर में भीषण हिमस्खलन, तीन सैनिकों का बलिदान