पटना, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । पटना के दानापुर में सगुना- खगाैल राेड में बुधवार दाेपहर एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लग गयी।
आग कॉम्पलेक्स के चौथे तल्ले पर माैजूद सैईलूम रेस्टोरेंट में लगी है। इसके नीचे तल्ले पर जुडयाे का शोरूम है और काेंचिग सेन्टर भी इस कॉम्पलेक्स में चलाये जाते है।
अगलगी की घटना के बाद कॉम्पलेक्स में माैजूद लाेगाें के बीच अफरा-तफरी मच गयी। आग रेस्टोरेंट के कीचन से लगने बात कही जा रही है। आग लगने के बाद रेस्टाेरेंट में मौजूद कर्मियाें ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशामक विभाग के डीएसपी मनोज कुमार भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हाइड्रोलिक मशीन की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कराया। घंटों मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने रेस्टोरेंट में लगी आग को पूरी तरह बुझा दिया।
स्थानीय लाेगाें के अनुसार घटना के वक्त कई लाेग रेस्टोरेंट और कॉम्पलेक्समे फंसे हुए थे।दमकल की टीम ने आग पर काबू पाते हुए लाेगाें काे सुरक्षित निकाल लिया।
अग्निशामक डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like
भोपाल में डार्कवेब से मंगाई गई एलएसडी ड्रग, 19 वर्षीय युवक गिरफ्तार – फिल्मी अंदाज में हुई धरपकड़
मन से मिटती नहीं बीती बातें! अतीत की कड़वी यादें क्यों बन जाती हैं जीवन भर की मानसिक कैद ? वायरल वीडियो में समझिये इनका मनोविज्ञान
पहले स्कूल में पढ़ाया, फिर 5 स्टार होटल में उतार दिए कपड़े, प्रतिष्ठित स्कूल टीचर की घिनौनी हरकत
खेतान फैक्ट्री की दीवार पर दिखा तेंदुआ, सात दिन से दहशत में जी रहे ग्रामीण, वन विभाग अब तक नाकाम
वक्फ बोर्ड कानून पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर का बयान, बोले - धर्म विशेष के अधिकार छीनने की कोशिश