Next Story
Newszop

बलिया में गाजे-बाजे के साथ निकला महावीरी झंडा जुलूस

Send Push

image

image

बलिया, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । ऐतिहासिक महावीरी झंडा जुलूस शनिवार को धूमधाम से निकला। शहर के बिशुनीपुर मस्जिद के सामने अखाड़ों ने अपने शौर्य का प्रदर्शन किया। जुलूस देखने हजारों लोग उमड़ पड़े।

लगभग 114 सालों से नगर में महावीरी झंडा जुलूस की चली आ रही परंपरा पूरी आस्था के साथ निभाई गई। सभी नौ अखाड़े अपने-अपने निर्धारित रूट से होते हुए शनिवार देरशाम बिशुनीपुर मस्जिद के पास पहुंचे। सबसे आगे नगर कमेटी का जुलूस चल रहा था। हालांकि, मिड्ढी के अखाड़े में शामिल लोग अचानक नगर कमेटी से पहले ही बिशुनीपुर पहुंच गए। जिससे थोड़ी देर के लिए प्रशासन की चुनौती बढ़ गई। हालांकि, मिड्ढी के जुलूस के आगे बढ़ते ही नगर कमेटी का जुलूस भी आगे बढ़ा और प्रशासन ने राहत की सांस ली। इसके बाद क्रमशः निर्धारित अखाड़े एक के बाद एक आगे बढ़ते रहे। सभी अखाड़ों में बज रहे डीजे पर युवा थिरकते नजर आए।. अखाड़ों के जुलूस आकर्षक झंकियों से सजे थे। जिन्हे देखने के लिए लोगों का हजूम उमड़ पड़ा। अखाड़ों के प्रदर्शन को देखने के लिए बिशुनीपुर मस्जिद के पास ही बनाए गए मंच पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, आरएसएस के विभाग प्रचारक अम्बेश जी, नगर पालिका चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मौजूद थे। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी एडिशनल एसपी कृपाशंकर, सीओ सदर मो. उस्मान और शहर कोतवाल राकेश सिंह कर रहे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Loving Newspoint? Download the app now