बरेली, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार की जमीन पर पनप रही लापरवाही को एंटी करप्शन टीम ने करारा झटका दिया है। शनिवार को टीम ने विद्युत विभाग में तैनात लिपिक (बाबू) अजीत कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई अधिशासी अभियंता प्रथम के कार्यालय परिसर में की गई।
टीम को आरोपी के बैग से 1.76 लाख रुपये की अतिरिक्त नकदी भी बरामद हुई, जिसका कोई वैध स्रोत अजीत कुमार नहीं बता सका। इतना ही नहीं, पूछताछ में आरोपित कोई रसीद या आधिकारिक दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाया।
शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एंटी करप्शन टीम अधिशासी अभियंता प्रथम मनोज कुमार के कार्यालय पहुंची। इसी दौरान अजीत कुमार रिश्वत की रकम ले रहा था। टीम ने तत्काल घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया और पूछताछ के लिए कोतवाली ले गई। बाद में आरोपित के घर और कार्यालय पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
छापे के दौरान अजीत कुमार के बैग से बरामद 1.76 लाख रुपये ने टीम को चौंका दिया। आशंका जताई जा रही है कि यह पूरी रकम अलग-अलग मामलों में ली गई रिश्वत की हो सकती है। आरोपित इस धनराशि का कोई पुख्ता हिसाब नहीं दे सका।
फिलहाल आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से बिजली विभाग में हड़कम्प मच गया है। कर्मचारी दबी जुबान में अब यह चर्चा कर रहे हैं कि कार्रवाई की आंच कहीं और न पहुंच जाए।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
मोहम्मद सिराज-शुभमन गिल के तूफान में ऋषभ पंत को कई भूल जाये, उनके बिना अंग्रेजों की हवा निकालना मुमकिन न होता
जयपुर का अनोखा गणेश मंदिर! यहां पहले भगवान को जाता है कार्ड, फिर रिश्तेदारों को! जानिए दाहिने सूंड वाले गणेशजी की खास मान्यता
खाली पेट खाने से बचें: ये 5 चीजें आपकी सेहत को कर सकती हैं नुकसान
बिहार शिक्षक बहाली में यूं ही नहीं मिलेगा डोमिसाइल, ये दो सर्टिफिकेट नहीं तो फायदा भी नहीं, जानिए
आज इन 6 राशियों को रहना होगा बेहद सतर्क, ग्रहों की चाल से छिन सकती हैं खुशियां और बिगड़ सकते हैं काम