धमतरी, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंडित रविशंकर विश्व विद्यालय से संबंधित शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में तृतीय चरण में प्रवेश की प्रक्रिया 15 जुलाई से जारी है, लेकिन कालेज में प्रवेश की प्रक्रिया आशानुरूप नहीं है। रिक्त सीटों के विरूद्ध दाखिला कम हो रहा है। स्नातक व स्नातकोत्तर के कुल 425 सीटों में अभी तक सिर्फ 147 छात्राओं ने दाखिला लिया है। स्नातक में दाखिला का सिलसिला जारी है, लेकिन स्नातकोत्तर एमएससी में अभी तक किसी छात्र ने प्रवेश नहीं लिया है।
शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में अब तक 147 छात्राओं ने दाखिला लिया है। 25 जुलाई तक ही प्रवेश की प्रक्रिया की जाएगी। एनईपी के तहत प्रवेश को लेकर छात्राएं थोड़ी उलझन में है। शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। इस शैक्षणिक सत्र 2025 – 26 में स्नातक पाठ्यक्रम अंतर्गत बीए में कुल 200, बीकाम में 65, बीएससी बायो में 80 एवं बीएससी गणित में 80 सहित कुल 425 रिक्त सीट और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम अंतर्गत एमए में 20, एमएससी रसायन में 30 एवं पीजीडीसीए में 20 सहित कुल 70 रिक्त सीट में प्रवेश की प्रक्रिया की जा रही है। संस्था के सूचना पटल में तृतीय चरण में प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी की गई है। प्रवेश के लिए इच्छुक छात्राएं महाविद्यालय पहुंचकर मेरिट सूची का अवलोकन कर रही है। जानकारी के अनुसार शासकीय नारायण राव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी में शुक्रवार तक बीए में 80, बीकाम में 24, बीएससी बायो में 18, बीएससी गणित में आठ, एमए राजनीति विज्ञान में छह और पीजीडीसीए में 11 सहित कुल 147 छात्राओं ने दाखिला लिया है। वहीं एमएससी रसायनशास्त्र में अब तक प्रवेश नहीं हुआ है। कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डा अनिता राजपुरिया ने बताया कि महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत संचालित पाठ्यक्रमों के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। एनईपी के तहत प्रवेश को लेकर छात्राएं थोड़ी उलझन में है। इसलिए प्रवेश को लेकर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। सभी व्यवस्था लागू करने और लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रवेश कार्ययोजना के संपादन में परिवर्तन संभावित है। नवप्रवेशी छात्राओं के लिए कहा कि अच्छा प्रतिफल पाना है, तो धैर्य से एनईपी के द्वारा स्वस्थ और शिक्षित राष्ट्र का सपना पूरा कर पाएंगे। इसमें शिक्षण संस्थाओं की महती भूमिका है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
एयर इंडिया क्रैश : क्या बोइंग प्लेन के फ्यूल स्विच बंद होने से पहले ही दोनों इंजन हो गए थे फेल?
पीएम मोदी के बिहार दौरे पर नेता विपक्ष तेजस्वी ने साधा निशाना
Rajasthan: हाड़ौती में बारिश का रेड अलर्ट, स्कूलों की हुई छुट्टियां, कैथून और सांगोद कस्बे से कटा संपर्क
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
पटना : फायरिंग में महिला को लगी गोली, हालत स्थिर