मुंबई, 20 अप्रैल . पुणे जिले में कांग्रेस पार्टी को करारा झटका लगा है. जिले के कद्दावर नेता संग्राम अनंतराव थोपटे ने कांग्रेस पार्टी काे छोड़ दिया है. रविवार काे थोपटे ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से अपना इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल को भेज दिया है. अटकलें लग रही है कि थोपटे बहुत जल्द भाजपा में शामिल हो सकते हैं.
पुणे जिले के पूर्व विधायक संग्राम थोपटे कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे हैं. संग्राम थोपटे के पिताजी अनंतराव थोपटे भोर विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक बन चुके हैं और वे राज्य में मंत्री भी थे. इसके बाद भोर विधानसभा क्षेत्र से संग्राम थोपटे तीन बार विधायक बने, लेकिन हालही में हुए विधानसभा चुनाव में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था. महाविकास आघाड़ी के कार्यकाल में संग्राम थोपटे को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने की जोरदार चर्चा थी, लेकिन अचानक पार्टी ने नाना पटोले को विधानसभा अध्यक्ष बना दिया था, तब से ही थोपटे कांग्रेस से नाराज थे.
माना जा रहा है कि इसी नाराजगी के चलते आज संग्राम थोपटे ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित अपना इस्तीफा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल को ईमेल के जरिए सौंपा है. इसके बाद थोपटे ने भोर क्षेत्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अनंतराव थोपटे कॉलेज के फार्मेसी हॉल में बैठक कर अपने समर्थकों से चर्चा की. अटकलें लग रही हैं कि थोपटे भाजपा में शामिल होने का निर्णय ले सकते हैं.
—————
यादव
You may also like
क्रुणाल पांड्या के आगे पंजाब टीम हुई पस्त, दमदार गेंदबाजी के बाद फील्डिंग भी की मस्त
समुद्रशास्त्र के अनुसार अगर स्त्री के नाभि पर ऐसा निशान है तो वे होती है बहुत भाग्यशाली, पलट जाएगी किस्मत ∘∘
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: बागेश्वर धाम के रहस्यमय बाबा की संपत्ति और कमाई
राजत कपूर और मोनिका पंवार की हॉरर सीरीज 'खौफ' को दर्शकों से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया
चूहा समेत 5 चीजें सपने में दिखे तो समझिए खुलने वाला है भाग्य, मां लक्ष्मी हो गई हैं मेहरबान ∘∘