जबलपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में पिछले कुछ समय से मिल रही शिकायतों के आधार पर खाद्य विभाग ने शुक्रवार को पनागर के सरसवां में ज्योति फूड फैक्ट्री में छापा मारा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि पनागर के देहात क्षेत्र सरसवां में जयोति फूड के नाम से फैक्ट्री है। फैक्ट्री में अनियमितताएं बरते जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर देखा गया तो फैक्ट्री की हालत दयनीय थी। खाद्य सुरक्षा के नियमों को ताक पर रखा जा रहा था। इसमें टूटी-फ्रूटी बनाई जाती है। यह टूटी-फ्रूटी पपीते से बनाते हैं।
फूड सेफ्टी टीम ने जब टूटी-फ्रूटी का कच्चा माल देखा तो बजबजाती गंदगी देख उसे तुरंत नष्ट करवाया। फैक्ट्री के भीतर नीले रंग के ड्र्मों में सड़ा हुआ पपीता भरा हुआ था। पपीतों को छीलकर नमक के पानी में भरा हुआ था,पपीतों में फफूंद और कीड़े लग गए थे। इससे दुर्गध आने लगी थी। छापा टीम ने पाया कि फैक्ट्री में अनियमितताएं बरती जा रही थीं। अमानक हो चुके खाद्य से टूटी-फ्रूटी बनाई जा रही थी।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
भारत से MBBS के बाद US में बनना है डॉक्टर? 5 स्टेप्स में समझें कैसे मिलेगी प्रैक्टिस की इजाजत
क्या भारत में TikTok पर से प्रतिबंध हट गया है? सरकार की सफाई
GST परिषद की तीन-चार सितंबर को बैठक, 2 स्लैब के प्रस्ताव पर होगा फैसला
आर्यन खान की नानी ने किया ऐसा गजब का डांस, बहन आलिया ने वीडियो शेयर कर लिखा- अब समझ आया? ये हमारे जीन में है
मोदी के बिहार दौरे पर राहुल ने साधा निशाना, कहा- 'वोट चोरी' पर एक शब्द भी नहीं बोले PM