जबलपुर, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा राज्य की संस्कारधानी जबलपुर में महाराष्ट्र शिक्षण मंडल के संचालित महाराष्ट्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोल बाजार, शासकीय विद्यालय पिपरिया (खमरिया) एवं सरस्वती उ. मा. विद्यालय रांझी में मिट्टी गणेश – सिद्ध गणेश कार्यक्रम के अंतर्गत मिट्टी से गणेश प्रतिमा के निर्माण का प्रशिक्षण सफलता के साथ सम्पन्न कराया गया है। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार, परिषद के नीति निर्माण सलाहकार शिवनारायण पटेल, संभाग समन्वयक रवि बर्मन, जिला समन्वयक घनश्याम दयाल रायपुरिया, विकासखंड समन्वयक विनायक वडनेरकर के मार्गदर्शन में यह आयोजित किया गया था ।
इस संबंध में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक घनश्याम दयाल रायपुरिया ने गुरुवार काे बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिट्टी गणेश – सिद्ध गणेश बनाने की विधि सामाजिक कार्यकर्ता लालाराम चक्रवर्ती मंडला के द्वारा बताई गई एवं मूर्ति निर्माण कला से अवगत कराया गया, जिसमें महाराष्ट्र शिक्षण मंडल के छात्र-छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई। कार्यशालाओं में महाराष्ट्र शिक्षण मंडल के अध्यक्ष डॉ जयंत तन्खीवाले, उपाध्यक्ष उदय परांजपे, सचिव प्रमोद पाठक, वीरेंद्र सिंह, सुरेन्द्र साहू, अभिषेक , संजय दुल्हानी एवं महाराष्ट्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोल बाजार, शासकीय विद्यालय पिपरिया (खमरिया) एवं सरस्वती उ. मा. विद्यालय रांझी के पदाधिकारियों एवं शिक्षक परिवार, आदि का सराहनीय सहयोग रहा।
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
VIDEO: ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! CPL 2025 के मैच में Fabian Allen ने उड़ते हुए रोक दिया SIX
RBI Rule: रिजर्व बैंक ने ATM के नियमों में किया बदलाव; इन ट्रांजेक्शन पर देना होगा शुल्क
ब्लैक मून 2025: कब और कहां दिखेगा यह दुर्लभ खगोलीय घटना
Fruit Juice Health Risks : फलों का जूस या जहर? फाइबर हटाकर पीने से हो सकते हैं ये 5 बड़े नुकसान
मंत्री सुरेश खन्ना ने वाराणसी के जयप्रकाश नगर में किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश