Next Story
Newszop

नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम 16 अगस्त को डायमंड लीग में होंगे आमने-सामने

Send Push

नई दिल्ली, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और दो बार के ओलंपिक पदकधारी नीरज चोपड़ा 16 अगस्त को पोलैंड के सिलेसिया में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित डायमंड लीग में पाकिस्तान के मौजूदा चैंपियन अरशद नदीम से भिड़ेंगे। यह मुकाबला दोनों के बीच पेरिस ओलंपिक 2024 के ऐतिहासिक मुकाबले के एक साल बाद होने जा रहा है।

पिछले साल पेरिस ओलंपिक में अरशद नदीम ने 92.97 मीटर की शानदार थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतते हुए चोपड़ा को पीछे छोड़ा था। नीरज को उस प्रतियोगिता में 89.45 मीटर की दूरी के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा था।

अब एक बार फिर दोनों दिग्गज एथलीट सिलेसिया डायमंड लीग में पुरुष भाला फेंक प्रतियोगिता में आमने-सामने होंगे। आयोजकों ने इस मुकाबले को भारतीय-पाकिस्तानी भिड़ंत बताते हुए कहा, “यह पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार है जब चोपड़ा को नदीम से मुकाबला करने का मौका मिलेगा।”

नीरज का 2025 सीजन रहा दमदार

नीरज चोपड़ा ने इस वर्ष शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 16 मई को दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर की थ्रो के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ दूरी पार की, हालांकि उन्हें जर्मनी के जूलियन वेबर से हारकर दूसरा स्थान मिला। इसके बाद उन्होंने पेरिस में 88.16 मीटर की थ्रो के साथ सीजन का पहला डायमंड लीग खिताब अपने नाम किया।

इसके अलावा, चोपड़ा ने चोरज़ो (पोलैंड), ओस्ट्रावा (चेक गणराज्य) और बेंगलुरु में आयोजित NC क्लासिक में भी भाग लिया और विजेता रहे। वर्तमान में वे विश्वविख्यात कोच और पूर्व ओलंपिक चैंपियन जान जेलेज़नी की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं।

अरशद नदीम की रहस्यमयी तैयारी

दूसरी ओर, अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण जीतने के बाद प्रतियोगिताओं से दूरी बनाए रखी है। वे इस साल अब तक केवल एक प्रतियोगिता एशियन चैंपियनशिप – गुमी (दक्षिण कोरिया) में भाग ले चुके हैं, जहां उन्होंने 86.40 मीटर की थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता।

डायमंड लीग आयोजकों के अनुसार, नदीम ने इस विशेष आयोजन में हिस्सा लेने का निर्णय केवल इसलिए लिया है क्योंकि वे नीरज चोपड़ा के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं। यह मुकाबला न केवल खेल की दृष्टि से बल्कि दक्षिण एशियाई खेल भावना के दृष्टिकोण से भी बेहद अहम माना जा रहा है।

——————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Loving Newspoint? Download the app now