जालौन, 30 अप्रैल . उरई जालौन मार्ग पर सात मील के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. बुधवार को ग्राम उदोतपुरा निवासी सतीश मिश्रा (52 वर्ष) और उनकी पत्नी कस्तूरी (48 वर्ष) मोटरसाइकिल से उरई में एक शादी समारोह में सम्मिलित होने जा रहे थे. इसी दौरान, सात मील के पास माइनर निर्माण के लिए सड़क पर पड़ी बालू के कारण उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई और दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने महिला कस्तूरी मिश्रा को मृत घोषित कर दिया. वहीं, सतीश मिश्रा की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुत्र अजय और विजय अपने पिता के अस्पताल में भर्ती होने और मां की मौत की खबर सुनकर गमगीन हो गए. परिवार के अन्य सदस्यों का भी रो-रोकर बुरा हाल है.
कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
—————
/ विशाल कुमार वर्मा
You may also like
लखनऊ में हैं अनारकली हैंडपंप' बड़ा फेमस. जानिए कैसे पड़ा इसका ये नाम 〥
18 साल के लड़के ने रचाई 71 साल की महिला से शादी, बोला- हर दिन बढ़ता जाता है प्यार 〥
IND s ENG: हार्दिक – अर्शदीप चेन्नई टी0 से बाहर, दो खूंखार खिलाड़ियों सहित तैयार हुई भारत की अजेय प्लेइंग इलेवन XI 〥
नगर पालिका भर्ती 2024: बिना परीक्षा के सीधे नौकरी पाने का सुनहरा मौका
शादी की पहली रात जैसे ही मैं और मेरे पति मूड बना रहे थे वैसे ही दरवाजे पर जोर से दस्तक हुई … 〥