हरिद्वार, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड सरकार के सहयोग से जबरदस्त पुर, जौरासी गांव में बाइटवेव इंडस्ट्रियल औद्योगिक पार्क स्थापित किया जाएगा। इसके लिए ग्राम प्रधान की ओर से महानिदेशक उद्योग, उद्योग निदेशालय एवं उत्तराखंड सरकार को लिखित स्वीकृति पत्र दिया गया है।
गौरतलब है कि हरिद्वार में राज्य सरकार द्वारा स्थापित सिडकुल मैं उद्योगों के लिए स्थान भरने के बाद अब बाइट वेब इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी का निर्माण जनपद की रुड़की तहसील में स्थित डण्डेढ़ी ग्राम पंचायत के 1831 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित है।
इसी क्रम में बाइट वेब इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के लिए जबरदस्तपुर जोरासी गांव में भूमि उपलब्ध कराने की स्वीकृति भी महानिदेशक उद्योग, उद्योग निदेशालय एवं उत्तराखंड सरकार को दी गयी है। ग्राम प्रधान संगीता देवी ने गांव में उद्योग स्थापित करने के निर्णय का स्वागत करते हुए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। जबरदस्त पुर जौरासी गाँव रुड़की से 6 किमी और ज़िला मुख्यालय हरिद्वार से 38 किमी दूर स्थित है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
निल बट्टे सन्नाटा हो चुकी है आँखों कीˈ रोशनी? तो ये पढ़ लीजिये नजर तेज़ करने के घरेलू उपाय
क्या दुनिया का सबसे फेमस वेब ब्राउज़र Google Chrome बिकेगा? पर्प्लेक्सिटी AI ने दिया 34.5 बिलियन डॉलर का ऑफर
युवक ने पूछा सफलता का मंत्र संत नेˈ उपाय बताने की बजाय युवक को नदी में डूबने छोड़ दिया
आउटर दिल्ली वॉरियर्स बनाम साउथ दिल्ली सुपर स्टार्ज: मैच की भविष्यवाणी और पिच रिपोर्ट
ट्रंप टैरिफ के बवाल के बीच भारत- चीन के रिश्तों में सुधार, 5 साल बाद शुरू होने जा रही सीधी उड़ानें