हिसार, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा सीनियर स्टेट रैंकिंग चैम्पियनशिप हाल ही में सोनीपत व फरीदाबाद में हुई। इसमें विद्युत नगर हिसार स्थित बैडमिंटन नर्सरी के खिलाड़ियों ने कई पदक जीतकर हिसार जिले व दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम का नाम रोशन किया। एचएसजी बैडमिंटन नर्सरी की खिलाड़ी दित्या ने सोनीपत में मिक्स डबल में सिल्वर और वुमन डबल में यशिका के साथ कांस्य पदक हासिल किया। इसी तरह 19 साल से कम आयु वर्ग के डबल में आराध्या व दित्या ने कांस्य पदक प्राप्त किया। फरीदाबाद में आयोजित सीनियर स्टेट रैंकिंग में भी दित्या ने आराध्या के साथ 19 साल से कम आयु वर्ग में सिल्वर व वुमन डबल में यशिका व दित्या ने कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही दित्या ने मिक्स डबल इवेंट में भी सिल्वर मैडल हासिल किया। लड़कों की प्रतियोगिता में नमन व प्रतीक की जोड़ी ने फरीदाबाद में बॉय डबल में कांस्य पदक हासिल किया।इन खिलाड़ियों को दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की डायरेक्टर प्रोजेक्ट विनीता सिंह ने बुधवार को सम्मानित किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा दी गई निशुल्क सुविधाओं के बल पर खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, हरियाणा व देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने यह भी बताया की बैडमिंटन हॉल का विस्तार करके और तीन नए कोर्ट व जिम मशीन भी लगवाए गए हैं ताकि खिलाड़ी जमकर अभ्यास कर सके।इस अवसर पर खिलाड़ियों के कोच सुरेंद्र कुमार सीनियर अकाउंट ऑफिसर हैं व वीरेंद्र कुमार सीनियर अकाउंट ऑफिसर भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के सिंथेटिक कोर्ट, जिम सुविधा तथा उत्तम क्वालिटी की योनेक्स शटल्स प्रचुर मात्रा में खिलाड़ियों को दिया जाता है व उनके प्रशिक्षण के लिए भारतीय बैडमिंटन टीम के साथ काम किए हुए अनुभवी फिजियोथैरेपिस्ट भी बुलाए जाते हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
Box Office: डायनासोर वाली 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' ने दुनिया भर में पीटा डंका, 'मेट्रो इन दिनों' की ट्रेन स्लो
राजस्थान में किताब को लेकर सियासी घमासान! शिक्षा मंत्री के बयान पर डोटासरा का हमला - 'बीजेपी इतिहास मिटा रही है....'
राजस्थान के शिक्षा मंत्री के गृह जिले में खुली शिक्षा व्यवस्था की पोल, जुगाड़' पर चल रहे स्कूल सुविधाएं नदारद, वादे अभी भी अधूरे
Government scheme: सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ लेने के लिए 15 जुलाई तक कर लें ये काम, नहीं तो हो जाएंगे पेंशन से वंचित
प्रेमानंद महाराज जी का प्रवचन: मानसिक शांति और साधना के सरल उपाय