फिरोजाबाद, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना अराँव पुलिस टीम ने गुरुवार को अपने ही पिता की हत्या करने वाले कलियुगी पुत्र को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी पुत्र ने पैसों की खातिर 6 दिन पूर्व घटना को अंजाम दिया था।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि 14 अगस्त की रात्रि थाना अराँव क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम टोडरपुर बोथरी में ईश्वर दयाल की रात्रि में सोते समय गला दबाकर व भारी चीज से प्रहार कर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतका की पत्नी जमुना देवी ने थाने कर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस टीम अराँव द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मृतक की पत्नी व अन्य परिजनों से पूछताछ की गयी। जिसमें संदिग्धता पाये जाने पर मृतक के पुत्र डोरीलाल से जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो पुत्र डोरीलाल टूट गया और उसने बताया कि 14 अगस्त की रात्रि मैने अपने पिता ईश्वर दयाल की पैसों को लेकर प्लास्टिक की रस्सी व हाथों से गला घाेंट कर व लोहे की छैनी से वार कर हत्या कर दी थी। घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक प्लास्टिक रस्सी व एक लोहे की छैनी व घटना कारित करते समय अभियुक्त द्वारा पहने कपड़े अभियुक्त की निशादेही पर बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी ऋषि कुमार ने इस मामले में बताया कि प्रकाश में आये अभियुक्त डोरीलाल पुत्र ईश्वर दयाल उर्फ ईश्वरी प्रसाद निवासी ग्राम टोडरपुर बोथरी थाना अराँव को गिरफ्तार किया है। जिसे कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
ब्रैड पिट की फिल्म 'F1' का OTT पर रिलीज़ डेट और विवरण
ड्रीम स्पोर्ट्स ने रियल मनी गेमिंग संचालन बंद करने का निर्णय लिया
CM विष्णु देव साय के ग्लोबल आउटरीच मिशन की शुरूआत; 10 दिवसीय विदेश दौरे पर जापान और साउथ कोरिया की करेंगे यात्रा
UP : बुलंदशहर में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 भाइयों की मौत, ट्रक चालक हुआ फरार
प्राइम वीडियो पर 'कुल्पा नुस्त्रा' का प्रीमियर 16 अक्टूबर 2025 को