प्रयागराज, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रयागराज मण्डल में बीते जून माह के दौरान सघन चेकिंग अभियान के अंतर्गत 1,33,663 यात्रियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 9,57,06,665 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि इसमें 61,064 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए, जिनसे 5,56,86,989 रूपए जुर्माने के रूप में वसूले गए। वहीं, 66,207 यात्रियों से अनियमित टिकट पर यात्रा करने पर 3,74,65,227 रूपए की वसूली की गई। इसके अतिरिक्त 2,331 यात्रियों को बिना बुक किए लगेज के साथ पकड़ा गया और उनसे 3,39,312 रूपए का जुर्माना वसूला गया। यह प्रयागराज मण्डल द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक चलाया गया सबसे बड़ा और प्रभावी चेकिंग अभियान रहा।
पीआरओ ने बताया कि प्रयागराज मण्डल द्वारा जून माह में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला के निर्देशानुसार ट्रेनों एवं स्टेशनों पर विशेष सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इसका उद्देश्य बिना टिकट एवं अनियमित टिकट यात्रा पर नियंत्रण रखते हुए यात्रियों को वैध टिकट के साथ यात्रा के प्रति जागरूक करना था।
उन्होंने बताया कि इस दौरान रेलवे की टीम ने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए 4,061 यात्रियों को ट्रेन में खाली सीटें उपलब्ध कराकर 22,15,137 रूपए का राजस्व भी अर्जित किया, जिसमें कोई अतिरिक्त जुर्माना नहीं लिया गया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज मण्डल, उत्तर मध्य रेलवे अपने सभी यात्रियों से अपील करता है कि वे उचित और वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें और रेलवे को सुरक्षित एवं अनुशासित बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
बरहोला छात्रशाला में मादक पदार्थों के साथ तीन युवक गिरफ्तार
जहां दो ज्योतिर्लिंग नदी के दो किनारों पर स्थित होकर एकलिंग नाथ के रूप में पूजे जाते हैं, वहां प्रवाहित पवित्र नदी का हर कंकड़ शंकर है
राजस्थान में सियासी भूचाल! गहलोत-जूली के कदमों से डगमगाई डोटासरा की कुर्सी! बेनीवाल के विवादित बयान पर मंत्री बेढम ने किया पलटवार
भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आज 'महिला मॉक पार्लियामेंट' का आयोजन
Petrol-Diesel Price: लेने जा रहे हैं आप भी पेट्रोल और डीजल तो राजस्थान में जान ले आज क्या हैं दोनों के भाव