Next Story
Newszop

बंजरिया के बथना में कालाबजारी के लिए रखा यूरिया बरामद

Send Push

image

पूर्वी चंपारण,26अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में एक ओर जहां किसान एक बोरी यूरिया खाद के लिए दर-दर भटक रहे है,वही दूसरी ओर मुनाफाखोर व तस्कर यूरिया खाद को सरकार के निर्धारित 268 के बजाय 600 से 700 रूपये की दर से बेचकर मालोमाल हो रहे है।

ऐसे ही एक मामले का खुलासा एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर डीएसपी सदर दिलीप कुमार व सदर एसडीओ श्वेता भारती के नेतृत्व में मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने की है।पुलिस ने बंजरिया थाना क्षेत्र के बथना गांव के समीप मटुआ चंवर में छापेमारी करते हुए एक बोलोरो पिकअप रजिस्ट्रेशन नंबर BR05GC6445 पर लदी 80 बोरा यूरिया के साथ कटहां लोकनाथपुर निवासी विकेश कुमार को गिरफ्तार किया है।जिसके निशानदेही पर ईट चिमनी पर बने कमरे से 23 बोरा यूरिया खाद और बरामद किया गया है।

बताया गया है,कि पकड़ा गया विकेश पिछले काफी दिनो से खाद की तस्करी में लिप्त था।फिलहाल पुलिस इससे पूछताछ कर इनके लिंकेज को खंगालने में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Loving Newspoint? Download the app now