धमतरी, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) .सूर्य उपासना का पर्व छठ पूजा की शहर में धूम रही. सूर्य को प्रसन्न् करके संतान की मनोकामना तथा परिवार की सुख समृद्धि का पर्व छठ पर्व उल्लास से मनाया गया. मंगलवार अलसुबह पोस्ट आफिस और आंबेडकर वार्ड की सीमा से लगे आमातालाब में उत्तरIndian और Bihar से धमतरी आकर बसे लोगों ने सामूहिक पूजा अर्चना की. तालाब किनारे गन्ने का मंडप सजाकर सभी व्रतिधारी महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजा की. यहां पर बच्चों ने आतिशबाजी भी की.
सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. 28 अक्टूबर को अलसुबह से ही यहां लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी. सूर्योदय के समय सूर्य देवता को अर्ध्य देकर पूजा का समापन होगा. Monday को लोगों ने सामूहिक रूप से पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की. इस दौरान यहां पर आतिशबाजी भी की गई.
समाज के उमेश झा ने बताया कि कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी को छठ पूजा की जाती है. सूर्य उपासना का यह महापर्व सूर्य को प्रसन्न् करके संतान की मनोकामना तथा कुशलता के लिए मनाया जाता है. इस अवसर पर समाजजन मौजूद थे. आयाेजन में अन्य समाज के लोग भी शामिल हुए मालूम हो कि कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को यह व्रत आरंभ होता है. इसी दिन व्रतीधारी स्नान करके नए वस्त्र धारण करते हैं. दूसरा दिन खरना होता है. कार्तिक शुक्ल पंचमी को खरना बोलते हैं. पूरे दिन व्रत करने के बाद शाम को व्रती भोजन करते हैं. तीसरे दिन को षष्ठी कहते हैं. इस दिन छठ पूजा का प्रसाद बनाते हैं. इस दिन ठेकुआ या टिकरी बनाते हैं. प्रसाद तथा फल से बाँस की टोकरी सजाई जाती है. टोकरी की पूजा कर व्रती सूर्य को अर्ध्य देने के लिए तालाब, नदी या घाट पर जाते हैं और स्नान कर डूबते सूर्य की पूजा करते हैं. चौथे दिन को सप्तमी कहा जाता है. इस दिन प्रात: सूर्योदय के समय विधिवत पूजा कर प्रसाद वितरित किया जाता है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

काश! हमारे पास... माही विज के अजीप पोस्ट ने बढ़ाई हलचल, पति जय भानुशाली संग तलाक की चर्चाएं हुईं तेज

सरकारी नौकरी करने वालों के लिए भी जरूरी हो गया है AI, जानिए आप इसे कैसे यूज कर सकते हैं

29 October 2025 Rashifal: इन जातकों के लिए वित्तीय रूप से लाभदायक रहेगा दिन, इनकी भी चमकेगी किस्मत

नर्मदा परिक्रमा मार्ग बना संकट का मार्ग : कमलनाथ

लिव इन प्रेमी को रास्ते से हटाने वाली अमृता कौन... जिसकी हरकतें देख मां-बाप ने तोड़ लिया था रिश्ता, जानें मुरादाबाद कनेक्शन




