धर्मशाला, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांगड़ा का दौरा कर जहां हिमाचल में आपदा से प्रभावित लोगों का दुख दर्द जाना वहीं प्रदेश में आपदा से हुए नुकसान की जानकारी भी ली। इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण भी किया। प्रधानमंत्री मोदी तय कार्यक्रम के मुताबिक करीब डेढ़ बजे गगल एयरपोर्ट पर पंहुचे। उसके कुछ देर बाद ही राज्यपाल, मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, उपमुख्यमंत्री तथा सरकार के आला अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग में प्रदेश को हुए नुकसान की विस्तार से जानकारी ली।
प्रधानमंत्री मोदी ने करीब डेढ़ घंटे के दौरान तीन अलग अलग बैठकें की। सबसे पहले हाई लेवल मीटिंग हुई। उसके बाद आपदा के दौरान लोगों की जिंदगी बचाने में अग्रदूत एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के अधिकारियों से अलग से बैठक की। मोदी ने आपदा के दौरान उनके द्वारा किये गए बचाव कार्यों की सराहना क़ी तथा हालात की भी जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने तीसरी बैठक में हिमाचल के मंडी, कांगड़ा और चंबा जिला के आपदा प्रभावितों से भी मुलाकात की और उनका दुख दर्द जाना। इस दौरान एक नन्ही बच्ची निकिता जिसके माता पिता व अन्य परिजन आपदा के दौरान नहीं रहे, उसे गोद लेते हुए उसकी पढ़ाई और देख रेख का जिम्मा केंद्र सरकार द्वारा उठाने की बात कही। इस बच्ची को उसकी बुआ प्रधानमंत्री से मिलने लाई थी।
इस दौरान मंडी से सांसद कंगना रनौत व कांगड़ा चंबा के सांसद डॉ राजीव भारद्वाज भी उपस्थित रहे।
वहीं करीब डेढ़ घंटा गगल एयरपोर्ट में बैठकें करने के बाद 3:10 बजे प्रधानमंत्री यहां से आगे निकल गए।
—————
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
हर महीने ₹1.5 लाख की पेंशन! सीनियर सिटिजन्स के लिए सबसे बड़ा फाइनेंशियल हैक, जानें कैसे
उमर ख़ालिद समेत इन लोगों की ज़मानत याचिकाओं पर सुनवाई टली, सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
BAN vs SL Match Prediction, Asia Cup 2025: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन से 3 राष्ट्रीय राजमार्ग और 583 सड़कें बंद, 14 सितम्बर तक यलो अलर्ट
राजस्थान को मिलने जा रहा पहला वंदेभारत स्लीपर कोच मेंटेनेंस डिपो, 200 करोड़ की लागत से बनेगा वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग सेंटर