फतेहपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । हापुड़ जनपद में लेखपाल की मौत के मामले को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर बिंदकी तहसील के लेखपाल संघ ने एक दिवसीय कार्य का बहिष्कार किया तथा धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पर संघ के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने आरोपी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर मृतक लेखपाल के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। मांग पूरी न होने पर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।
बिंदकी कस्बे के तहसील में सोमवार को कार्य का बहिष्कार कर लेखपालों ने धरना प्रदर्शन किया। लेखपाल संघ तहसील बिंदकी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पटेल ने कहा कि हापुड़ जनपद में अधिकारियों की तानाशाही के चलते धौलाना तहसील के लेखपाल सुभाष मीणा ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उनकी मौत हो गई है। इसी मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर एक दिवसीय कार्य का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मौके पर लेखपाल संघ तहसील बिंदकी के महामंत्री दीपक तिवारी ने कहा कि यदि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तथा मृतक लेखपाल के परिजनों को उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो अनिश्चित कालीन आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर लेखपाल अनुराग बाजपेई, अजीत उमराव, मयंक तिवारी, कुलदीप सिंह, धीरेंद्र श्रीवास्तव, सुजीत यादव, सतीश कुमार, सुमित गुप्ता, जितेंद्र कुमार, अभिमन्यु, अभय सिंह पटेल सहित तमाम लेखपाल मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला: संपत्ति रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
शुगर के इलाज के लिए घरेलू उपाय: आक के पत्ते का उपयोग
इन बर्तनों में भूलकर भी ना उबाले दूध, वरना शरीर में बन जाएगा जहरˈ
Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसान, 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानीˈ