Next Story
Newszop

छात्रा की हत्या से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने मिर्जामुराद में शव हाइवे पर रख किया चक्का जाम

Send Push

—बुधवार शाम रूपापुर स्थित ढाबे में छात्रा की गला रेत उसके साथी ने की थी हत्या

वाराणसी, 03 जुलाई (Udaipur Kiran) । मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रूपापुर स्थित एक ढाबे में एमएससी की छात्रा अलका बिंद की निर्मम हत्या से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने गुरुवार को मेहंदीगंज के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। इस विरोध प्रदर्शन के कारण हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात घंटों बाधित रहा।

जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिली, संयुक्त पुलिस आयुक्त, डीसीपी गोमती जोन, एडीसीपी, एसीपी राजातालाब और अन्य अधिकारी भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मांग थी कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। पुलिस को उन्हें शांत कराने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। अंततः अफसरों के समझाने-बुझाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने चक्काजाम समाप्त किया और यातायात बहाल हो सका।

यह है मामला

मेहंदीगंज गांव निवासी एमएससी की छात्रा अलका बिंद का रक्तरंजित शव बुधवार शाम प्रयागराज-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूपापुर स्थित एक ढाबे के कमरे में कंबल में लिपटा मिला था। उसकी गला रेत कर हत्या की गई थी। ढाबा मालिक की सूचना पर मौके पर डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी राजातालाब समेत फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड पहुंची और मौके की गहन छानबीन की गई।

सीसीटीवी फुटेज बना जांच का आधार

ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में सामने आया है कि सुबह करीब 9:08 बजे एक युवक ऑटो से ढाबे पर पहुंचा था। छात्रा भी 9:23 बजे उसी ढाबे पर आई। दोनों की एंट्री कैमरे में कैद है लेकिन निकलते हुए वे नहीं दिखाई दे रहे हैं। युवक का चेहरा भी स्पष्ट रूप से नजर नहीं आ रहा है। उसकी पहचान में कठिनाई हो रही है। पुलिस ने ढाबा संचालक और एक कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा

मृतका के पिता चंद्रशेखर बिंद की तहरीर पर मिर्जामुराद पुलिस ने विधान बसेरा ढाबा के मालिक, मैनेजर विकास तथा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now