Next Story
Newszop

उदयपुर के मावली तहसील के शोभजी का खेड़ा गांव में पैंथर का आतंक, दो दिन लगातार CCTV में कैद

Send Push

उदयपुर: मावली तहसील के शोभजी का खेड़ा गांव में इन दिनों पैंथर (तेन्दुआ) का जबरदस्त आतंक देखने को मिल रहा है। बीते कई दिनों से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है क्योंकि यह पैंथर लगातार मवेशियों का शिकार कर रहा है और अब गांव की आबादी क्षेत्र तक पहुंचने लगा है।

गांव के निवासी अजित सिंह के घर के बाहर लगाए गए CCTV कैमरे में यह पैंथर लगातार दो दिनों तक कैद हुआ है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि अब वह इंसानी बस्तियों के काफी करीब आ चुका है। इस वीडियो फुटेज ने ग्रामीणों की चिंता और बढ़ा दी है।

ग्रामीणों के अनुसार, यह पैंथर अब तक कई गाय, बकरी और बछड़ों को अपना शिकार बना चुका है। पशुपालकों को रात के समय अपने मवेशियों को बाहर छोड़ने में डर लगने लगा है। कई घरों में लोग रातभर जागकर पहरा दे रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल कार्यवाही की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते पैंथर को पकड़ा नहीं गया, तो यह कभी भी किसी इंसान पर हमला कर सकता है। विशेषकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर लोग बेहद चिंतित हैं।

CCTV फुटेज सामने आने के बाद गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ने, गश्त बढ़ाने और रात में गश्ती दल तैनात करने की मांग की है। साथ ही स्कूल जाने वाले बच्चों को भी सतर्क रहने की हिदायत दी जा रही है। शोभजी का खेड़ा गांव में इस तरह पैंथर का कई दिनों तक गांव में रहना और शिकार करना गंभीर खतरे की ओर इशारा करता है।

image

Bhupendra Singh Chundawat

Bhupendra Singh Chundawat is a seasoned technology journalist with over 22 years of experience in the media industry. He specializes in covering the global technology landscape, with a deep focus on manufacturing trends and the geopolitical impact on tech companies. Currently serving as the Editor at Udaipur Kiran, his insights are shaped by decades of hands-on reporting and editorial leadership in the fast-evolving world of technology.

udaipurkiran.com/

उदयपुर के मावली तहसील के शोभजी का खेड़ा गांव में पैंथर का आतंक, दो दिन लगातार CCTV में कैद

Loving Newspoint? Download the app now