रांची, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . केशव कृपा छाया फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी चार नवंबर को भक्तों का एक जत्था खाटू श्याम धाम की पवित्र यात्रा पर रवाना होगा. यह यात्रा भक्ति, श्रद्धा और समर्पण के भाव के साथ नौ नवंबर तक चलेगी. यह जानकारी फाउंडेशन की सदस्य मीरा अग्रवाल ने गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान भक्त सालासर, झुंझुनू, चुलकाना धाम और गुन्नौर गुप्ति धाम के भी दर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि फाउंडेशन का उद्देश्य भक्तों को अनुशासन, एकता और प्रेम के साथ धार्मिक यात्रा का दिव्य अनुभव कराना है.
मीरा अग्रवाल ने कहा कि हमारी प्रार्थना है कि श्याम बाबा अपनी अनंत कृपा सभी पर बरसाएं और यह यात्रा सभी श्रद्धालुओं के जीवन में शांति, प्रेम और समर्पण का संदेश लेकर आए. उन्होंने बताया कि फाउंडेशन भविष्य में भी श्रद्धालुओं के लिए ऐसे आध्यात्मिक यात्रा कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा.
प्रेस वार्ता में सुमिता अग्रवाल, रेणु चतुर्वेदी, दुर्गा सिंघानिया, संतोष नथानी, ममता शर्मा, ईशा ठाकुर, आकाश राज और निखिलेश कुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
 - शबाना आजमी ने फैंस को मिलवाया अपने 'दो अनमोल रतन' से, जानिए कौन हैं ये?
 - मुसलमान नहीं गाएगा वंदे मातरम...अबू आजमी के बयान पर BJP का बोली- पाकिस्तान चले जाओ, महाराष्ट्र के स्कूलों में राष्ट्र गीत पर घमासान
 - संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सूडान में जारी हिंसा पर जताई चिंता, स्थायी युद्ध विराम के लिए बातचीत की अपील
 - दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर अटैक करने वाले की कोर्ट ने मांगी मेडिकल रिपोर्ट, जानें क्यों
 - Google Jio का मेगा धमाका: 35100 रुपये की AI सेवाएं अब फ्री, भारत के युवाओं को मिलेंगे प्रीमियम टूल्स





