अररिया 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र में अररिया से सिलीगुड़ी की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार को ई रिक्शा को टक्कर मार दी।जिससे ई रिक्शा पर सवार दो यात्रियों की मौत हो गई। जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं।
मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद सरफराज आलम ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जोकीहाट रेफरल अस्पताल पहुंचाया है। जहां चिकित्सकों के द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में चार घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया गया।
पूर्व सांसद सरफराज आलम अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और चिकित्सकों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने को कहा।सूचना के बाद मौके पर जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा समेत पुलिस अधिकारी और बल मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए।वहीं दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
हिमाचल प्रदेश पुलिस का कांस्टेबल मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्तता के आरोप में सेवा से बर्खास्त
States On President Reference: 'असंवैधानिक बिल भी नहीं रोक सकते राष्ट्रपति और गवर्नर', विपक्ष शासित 4 राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में दी दलील
"Nepal Protest" नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बाद बिहार के 7 जिलों में हाई अलर्ट! बॉर्डर सील, सुरक्षाकर्मियों से झड़प में 19 लोगों की मौत
छत्तीसगढ़ मौसम: 8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, मॉनसून हुआ पूरी तरह सक्रिय
ये वायरल वीडियो देखने के बाद शर्म से झुक जाएँगी पूरे चोर समाज की नजरें, लड़की ने सिखाया ऐसा सबक कि देखने वाले भी रह गए दंग