Next Story
Newszop

मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन में रचा इतिहास, 32 साल बाद हासिल किया 6 विकेट हॉल का कारनामा

Send Push

बर्मिंघम: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन टेस्ट में अपनी धारदार गेंदबाजी से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट झटके और 32 साल बाद एजबेस्टन में किसी विदेशी गेंदबाज द्वारा 6 विकेट लेने का कारनामा किया।

1993 के बाद एजबेस्टन में पहली बार 6 विकेट हॉल

1993 के बाद यह पहला मौका है जब किसी गेस्ट बॉलर ने एजबेस्टन के मैदान पर 6 विकेट लिए हों। सिराज से पहले इंग्लैंड की धरती पर पांच विकेट हॉल लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों में अमर सिंह, चेतन शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और ईशांत शर्मा शामिल हैं। अब मोहम्मद सिराज भी इस सूची में पांचवें भारतीय तेज गेंदबाज बन चुके हैं।

सिराज ने तोड़े इंग्लैंड की कमर

सिराज ने जैक क्रॉउली, जो रूट, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर जैसे अहम विकेट झटककर इंग्लैंड की पारी को गहरे झटके दिए। यह सिराज के टेस्ट करियर का चौथा पांच विकेट हॉल है, और उनका यह प्रदर्शन केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6/15 के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है।

जेमी स्मिथ और हैरी ब्रुक ने इंग्लैंड को दिलाई वापसी

हालांकि सिराज की शानदार गेंदबाजी के बावजूद इंग्लैंड के बल्लेबाज जेमी स्मिथ और हैरी ब्रुक ने तीसरे विकेट के लिए 303 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर मैच में इंग्लैंड की वापसी कराई।

  • जेमी स्मिथ ने 207 गेंदों में नाबाद 184 रन बनाए, जिसमें 21 चौके और 4 छक्के शामिल थे।

  • हैरी ब्रुक ने 234 गेंदों में 17 चौके और 1 छक्का लगाते हुए शानदार पारी खेली।

भारत की दूसरी पारी की शुरुआत

दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 28 रन पर यशस्वी जायसवाल का विकेट गंवा दिया, जिन्हें जोश टंग ने पवेलियन भेजा।
लोकेश राहुल (28 रन) और करुण नायर (7 रन) क्रीज पर नाबाद हैं। भारत के सामने अब भी बड़ी चुनौती है, लेकिन सिराज की गेंदबाजी ने टीम इंडिया को मुकाबले में बनाए रखा है।

Loving Newspoint? Download the app now