प्रयागराज, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के स्थित हण्डिया थाना क्षेत्र में हाइवे पर मंगलवार की रात ट्रक की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। हादसे में उसका साथी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल युवक को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया और मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
सहायक पुलिस आयुक्त हंडिया सुशील कुमार सिंह ने बताया कि वाराणसी जनपद के शिवपुर थाना क्षेत्र के कठवतिया गांव निवासी राजू पटेल 25 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश पटेल मंगलवार की रात अपने दोस्त समीर पटेल 24 वर्ष पुत्र अर्जुन पटेल के साथ मोटरसाइकिल से प्रयागराज की ओर आ रहा था। रास्ते में हंडिया के बरौत चौकी के समीप एक ट्रक ने टक्कर दी। टक्कर से राजू पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी समीर पटेल घायल हो गया। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को तत्काल उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया और मृतक युवक के परिवार को सूचना दी। खबर मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर बुधवार को मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
Malegaon blast case: पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सहित सातों आरोपी बरी
किस्मत ने छिन लिए दोनोंˈ पैर फिर भी नहीं मानी हार उठाई व्हीलचेयर और निकल पड़ी लोगों का पेट भरने
Tariff: ट्रंप के टैरिफ से कितना प्रभावित होगा भारत, कौन कौनसी चीजें हो जाएंगी महंगी, जानें यहाँ
रात-रात भर पिटाई, गंदी गालियां और 24 दिन तक खाना नहीं... साध्वी प्रज्ञा को मिली थी भयंकर यातनाएं
इधर दूल्हे को कराया इंतजारˈ तो उधर प्रेमी संग खेत में दुल्हन ने फेरों से पहले कर डाला कांड