Next Story
Newszop

राष्ट्रहित सर्वोपरि और देश की अखंडता व विकास में सहयोग दें: उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी

Send Push

image

जयपुर/कोटपूतली-बहरोड़ , 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोटपुतली मुख्यालय पर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एलबीएस कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने ध्वजारोहण कर पुलिस जवानों, एनसीसी कैडेट्स और विद्यार्थियों की परेड की सलामी ली।

इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले महापुरुषों को नमन करते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। समारोह में वीरांगनाओं और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विधायक हंसराज पटेल, जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई, एएसपी वैभव शर्मा, एडीएम ओपी सहारण, एसडीएम ब्रजेश चौधरी, नगर पालिका चेयरमैन पुष्पा सैनी, भाजपा नेता देवायुष सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजस्थान 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है। राइजिंग राजस्थान से राज्य में विकास की नई गति आई है। उन्होंने बताया कि पानी की समस्या के समाधान, अपराध नियंत्रण, पेपर लीक माफियाओं पर कार्रवाई, रोजगार सृजन, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पूरी दुनिया ने हमारे देश की ताकत देखी है, जो हमारा गर्व है। सेना को फ्री हैंड दिया गया जिसके चलते हम पहलगाम हमले का बदला ले पाए।

उन्होंने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के माध्यम से देशभक्ति का संदेश देते हुए कहा कि राष्ट्र हित सर्वोपरि है। देश की अखंडता और विकास में सभी को अपना योगदान देना चाहिए तथा समाज के हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ना आवश्यक है।

—————

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now