धौलपुर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश के विद्युत वितरण निगमों की अध्यक्ष एवं जयपुर विद्युत वितरण निगम की प्रबंध निदेशक आरती डोगरा ने शुक्रवार को धौलपुर में अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में डोगरा ने अधीक्षण अभियन्ता राजेश वर्मा सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को निर्बाध एवं सहज विद्युत सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कनेक्शन के आवेदनों पर तुरंत कार्यवाही की जाए और समय पर कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि उपभोक्ताओं को विद्युत कार्यालय के बार-बार चक्कर नहीं लगाने पड़ें।
उन्होंने अधिकारियों को उचित लोड प्रबंधन कर बिजली की छीजत रोकने और बिजली चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिए, जिससे विभाग को राजस्व की हानि न हो और समय पर बिलिंग कर विद्युत राजस्व में वृद्धि सुनिश्चित की जा सके। डिस्कॉम चेयरमैन ने लंबित बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं एवं नियमित बिल जमा नहीं करने वालों के कनेक्शन तुरंत प्रभाव से काटने के निर्देश दिए। स्मार्ट मीटर केवल निगम कर्मचारी की उपस्थिति में लगाए जाएं तथा संबंधित अभियंता स्वयं जाकर साइट का निरीक्षण करें ताकि मीटर की शुद्धता और सत्यापन सुनिश्चित हो सके। बैठक में सिस्टम में छेड़छाड़ करने वालों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी गई। डोगरा ने वीसीआर की संख्या बढ़ाने, 11 केवी फीडरों पर बार-बार होने वाली ट्रिपिंग की समस्या के स्थायी समाधान, मीटरिंग में गड़बड़ी, सिस्टम से छेड़छाड़ और फर्जी ट्रांसफार्मर पाए जाने पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने नियंत्रण कक्ष में कार्यरत कार्मिकों से कहा कि उपभोक्ताओं के फोन तत्काल अटेंड कर समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें, ताकि आपूर्ति में व्यवधान आने पर तत्काल सुधार कार्य कराया जा सके। इस अवसर पर बिजली निगम के अधीक्षण अभियन्ता राजेश वर्मा तथा अधिशाषी अभियन्ता विवेक चंद शर्मा सहित उपखंडों के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे। इससे पूर्व डिस्कॉम की अध्यक्ष आरती डोगरा ने थर्मल पाॅवर प्लांट तथा धौलपुर शहरी एवं ग्रामीण उपखंड कार्यालयों का दौरा भी किया।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
You may also like
2nd Test: दूसरे दिन गिरे 12 विकेट, वेस्टइंडीज पर पहली पारी में बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरूआत
राजस्थान के किसानों के लिए जरूरी सूचना! 20वीं किस्त से पहले ऐसे करें ई-केवाईसी, यहां स्टेप-बाय-स्टेप जाने पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया
Bilawal Bhutto Zardari On Masood Azhar: आतंकियों की नकेल कसने पर पाकिस्तान का टालमटोल वाला रवैया जारी, मौलाना मसूद अजहर पर बिलावल भुट्टो जरदारी का ये बयान दे रहा सबूत
जैसलमेर-बाड़मेर-भाभर रेल परियोजना को केंद्र ने दिखाई हरी झंडी, प्रोजेक्ट से इन इलाकों की कनेक्टिविटी में होगा बड़ा सुधार
पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या से हड़कंप, परिवार ने पुलिस पर उठाए सवाल