धौलपुर, 11 मई . भगवान विष्णु के चतुर्थ अवतार भगवान श्री नृसिंह की जयंती रविवार को जिले में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान नृसिंह की पूजा कर व्रत और उपवास रखे. देर शाम गोधूलि बेला में भगवान श्री नृसिंह का प्रकाटयोत्सव मनाया गया. भगवान नृसिंह जयंती का मुख्य कार्यक्रम शहर की रियासतकालीन ड्यौढी स्थित प्राचीन नृसिंह मंदिर में हुआ.
मंदिर के मुख्य पुजारी डॉ. रविंद्रनाथ श्रोत्रिय ने बृह्ममुहूर्त में भगवान नृसिंह का वैदिक मंत्रों के साथ अभिषेक कर पूजन किया. आज ही मंदिर में भगवान नृसिंह की फूल बंगला की झांकी सजाई गई. श्रद्धालुओं ने भगवान नृसिंह के दर्शन किए. देर शाम को गोधूलि वेला में भगवान नृसिंह का प्राकटयोत्सव मनाया गया. इसके बाद में महाआरती हुई तथा प्रसाद वितरण किया गया. मंदिर के मुख्य पुजारी डॉ. रविंद्र नाथ श्रोत्रिय ने बताया कि भगवान विष्णु का चौथा अवतार नृसिंह अवतार है, जो कुछ ही क्षणों के लिए हुआ. भगवान नृसिंह ने अपने भक्त की रक्षा के लिए यह अवतार लिया. डा. श्रोत्रिय ने बताया कि शत्रु पर विजय के साथ साथ रोग मुक्ति के लिए भगवान नृसिंह की पूजा एवं विधान उत्तम माना गया है. आयोजन में धौलपुर अरबन को-आपरेटिव बैंक के पूर्व चेयरमैन वीर शैलेन्द्र राणा, शिक्षाविद राघवेन्द्र शर्मा,जेके शर्मा,दिग्वेन्द्र राणा, समाजसेवी लाला श्रोत्रिय एवं रामदत्त पचौरी समेत अन्य मौजूद रहे.
—————
/ प्रदीप
You may also like
भूकंप के झटके से दहला पाकिस्तान, 4.6 रही तीव्रता
बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर देख बेटे इमरान की आंखें नम, कहा- मुझे पिता पर गर्व है
कुछ ग्रो यूजर्स बने करोड़पति तो कुछ खो बैठे पैसा, तकनीकी गड़बड़ी ने बिगाड़ा खेल, बाद में हुआ ठीक
टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद अनुष्का शर्मा संग एयरपोर्ट पर दिखे क्रिकेटर विराट कोहली
आंध्र प्रदेश पॉलिटेक्निक सामान्य प्रवेश परीक्षा 2025 के परिणाम जल्द ही जारी होंगे