Next Story
Newszop

पानीपत: चार महीने पहले लव मैरिज करने वाले युवक ने रेल से कटकर जान दी

Send Push

image

पानीपत, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत में रेल की पटरी पर एक युवक का शव पड़ा मिला। जिसकी सूचना राहगीरों ने रेलवे पुलिस को दी रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की सूचना मृतक की पत्नी को दी। पत्नी ने हादसे की सूचना अपने सुसराल वालों को दी। सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सिविल अस्पताल पहुंचे। शव को देखकर परिजनों ने पत्नी के मायके वालों पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों ने युवक की पत्नी, सास-सालों और ससुर पर हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंकने के आरोप जड़े है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक 28 वर्षीय पुरुषोत्तम काबड़ी गांव का रहने वाला था। उसने चार माह पहले राजनगर निवासी महिला रुबी के साथ लव मैरिज की थी। शादी के 10 दिन बाद महिला पति को लेकर अपने मायके चली गई थी। तब से पुरुषोत्तम वहां घर जमाई बनकर रह रहा था। परिजनों का कहना है कि पत्नी व ससुराल के अन्य सदस्य किसी को भी उससे बात नहीं करने देते थे।

परिवार वालों ने शुक्रवार शाम को भी उससे बात करने के लिए फोन किया। उसने मां को फोन पर कहा था कि वह थोड़ी देर में बात करेगा। लेकिन इसके बाद कोई भी कॉल नहीं आई। पुरुषोत्तम के परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह रूबी का फोन आया। उसने बताया कि पुरुषोत्तम की मौत हो गई है। उसका शव अस्पताल की मोर्चरी में रखा है। इस सूचना से ही परिजनों के होश उड़ गए। वे रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें पुरुषोत्तम की मौत की बात पता चली। उन्होंने वहां मौजूद ससुराल वालों से पूछा तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया।

पुरुषोत्तम के परिवार ने पुत्रवधू और उसके परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया। बताया कि जब उन्होंने शव देखा तो उसमें हत्या के साफ संकेत थे। पुरुषोत्तम के मुंह पर गहरी चोट मारी हुई थी। सिर के पिछले हिस्से पर भी चोट थी। इसे हादसा दिखाने के लिए ससुराल वालों ने शव को ट्रैक पर फेंक दिया। पुरुषोत्तम की मौत पर पानीपत पुलिस का कहना है कि युवक का शव ट्रैक पर मिला था। ट्रेन से कटने से उसकी मौत हुई है। परिवार वालों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। युवक यहां कैसे पहुंचा, घर से कब चला था, इसका जवाब मृतक के ससुराल वाले नहीं दे पाए। अब परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नए सिरे से जांच शुरू कर दी है

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Loving Newspoint? Download the app now