Next Story
Newszop

साहिबगंज अवैध खनन मामला : दाहू यादव को अग्रिम जमानत देने से कोर्ट ने किया इंकार

Send Push

रांची, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड के साहिबगंज में 1250 से अधिक के अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरार चल रहे आरोपित दाहू यादव की अग्रिम जमानत याचिका पर आज पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने दाहू यादव की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। पूर्व में सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। प्रार्थी की ओर अधिवक्ता देवेश अजमानी ने पैरवी की थी।

दरअसल, पांच जुलाई को दाहू यादव ने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी। अगस्त 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने उसे पीएमएलए कोर्ट में सरेंडर करने का निर्देश दिया था, लेकिन उसने सरेंडर नहीं किया। ईडी ने दाहू यादव सहित छह के खिलाफ पिछले दिनों पूरक आरोप पत्र दाखिल किया है।

साहिबगंज में हुए अवैध खनन को लेकर ईडी ने आठ जुलाई 2022 को बड़ी कार्रवाई की थी। पंकज मिश्रा, बच्चू यादव, दाहू यादव सहित कई के ठिकाने पर छापेमारी की थी। छापेमारी में नकदी सहित कई दस्तावेज ईडी को हाथ लगे थे। मामले में पंकज मिश्रा, बच्चू यादव, सुनील यादव, पशुपति यादव सहित कई की गिरफ्तारी हुई थी। दाहू यादव को कई बार समन कर ईडी दफ्तर बुलाया गया, लेकिन ईडी के समक्ष एक बार पेश नहीं हुए। वही उनके पुत्र राहुल यादव ने पीएमएलए कोर्ट में सरेंडर किया था। साहिबगंज में 1250 करोड़ की अवैध खनन की पुष्टि ईडी की जांच में हुई थी।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now