नई दिल्ली, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार दो गोल भी अल नास्र को हार से नहीं बचा सके। सऊदी प्रो लीग क्लब अल नास्र को रविवार को ला लीगा 2 की टीम यूडी अलमेरिया के खिलाफ प्री-सीजन फ्रेंडली मुकाबले में 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी।
मैच की शुरुआत में ही 6वें मिनट में सर्जियो अरीबास ने लियो बैप्टिस्टाओ के पास पर गोल कर अलमेरिया को बढ़त दिला दी। हालांकि, 11वें मिनट में आयमन यह्या और सादियो माने के बेहतरीन वन-टच पासिंग मूव पर रोनाल्डो ने पेनल्टी बॉक्स के भीतर से गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया।
पहले हाफ में ही रोनाल्डो ने अपना दूसरा गोल भी किया। गोलकीपर अल्वारो फर्नांडीज द्वारा बॉक्स में फाउल करने पर मिली पेनल्टी को उन्होंने आसानी से गोल में बदल दिया। इस तरह रोनाल्डो ने दो मैचों में कुल पांच गोल पूरे किए।
लेकिन अल नास्र के गोलकीपर नवाफ अल-अकीदी की एक बड़ी गलती ने टीम को मुश्किल में डाल दिया। बॉक्स से बाहर निकलकर पास काटने के प्रयास में उन्होंने गेंद सीधे एड्रियन एम्बार्बा को दे दी, जिसने खाली गोल में गेंद डालकर स्कोर बराबर कर दिया।
दूसरे हाफ में रोनाल्डो को सब्स्टीट्यूट करने के बाद अल नास्र का आक्रमण कमजोर पड़ गया। अलमेरिया के एम्बार्बा ने अरीबास के पास पर शानदार शॉट लगाकर टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई।
मैच के अंतिम मिनटों में जोआओ फेलिक्स को बराबरी का मौका मिला, लेकिन वह दाईं ओर से आए लो क्रॉस पर अंतिम टच नहीं दे सके और अल नास्र को हार का सामना करना पड़ा।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
कर्ज चुकाने से बचने के लिए दफ्तर में चलवाई गोली, तीन पकड़े गए
जबलपुर : नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने लूटा बैंक, नगदी व सोना लेकर भागे, पुलिस ने की नाकेबंदी
Cricket News : बैठकों में ऊंघना, मैदान में धमाका, इस खिलाड़ी की शैली दुनिया भर में चर्चा में
एशिया कप 2025 से पहले फिटनेस टेस्ट के लिए CoE पहुंचे हार्दिक पांड्या: रिपोर्ट
इस डिफेंस कंपनी की ऑर्डर बुक हुई ₹1000 करोड़ की, स्टॉक में आ सकती है 40% की तेज़ी, ब्रोकरेज ने कहा खरीदने का अच्छा मौका