शिमला, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन ठगी का बड़ा मामला सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म टैलीग्राम पर एक युवती से हुई दोस्ती इस व्यक्ति को महंगी पड़ गई। युवती ने उसे शेयर मार्किट में निवेश के लिए प्रेरित किया। इसके बाद व्यक्ति ने करीब 33 लाख रुपये हैनटैक मार्किट नाम की एक ऑनलाइन स्कीम में लगा दिए। अब व्यक्ति को शक हुआ कि उसके साथ बड़ा धोखाधड़ी हो गई है। इस पर उसने साइबर सैल के डाटा सैंटर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई है।
मामले की जानकारी देते हुए साइबर सैल के एसपी दिनेश शर्मा ने बताया कि जैसे ही शिकायत प्राप्त हुई, उसे तुरंत एनसीआरपी पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया। इसके बाद इस मामले की पूरी रिपोर्ट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, सेंट्रल रेंज मंडी को आगे की जांच के लिए भेज दी गई है। इसके साथ ही ठगी गई राशि को होल्ड करने के लिए हरसंभव प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
शिकायतकर्ता के अनुसार टैलीग्राम पर बातचीत के दौरान युवती ने उसे भरोसे में लिया और शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए कहा। युवती ने उसे हैनटैक नामक ऑनलाइन प्लेटफार्म का लिंक भेजा और अच्छा रिटर्न मिलने का भरोसा दिलाया। धीरे-धीरे व्यक्ति ने अपने जीवनभर की जमा पूंजी से करीब 33 लाख रुपये इस स्कीम में लगा दिए। लेकिन जब उसे रिटर्न नहीं मिला और न ही रकम वापस आई तो उसे फ्रॉड की आशंका हुई।
एसपी दिनेश शर्मा ने लोगों को सचेत किया है कि सोशल मीडिया या मैसेजिंग एप पर किसी अजनबी के कहने पर कभी भी पैसे का लेन-देन न करें और निवेश से जुड़ी किसी भी योजना को अच्छी तरह से परखें। उन्होंने कहा कि साइबर ठग आजकल नई-नई तरकीबें अपना कर लोगों को जाल में फंसा रहे हैं। इसलिए सतर्क रहना और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने या ऐप डाउनलोड करने से बचना जरूरी है।
राज्य में बढ़ते साइबर अपराध के मामलों को देखते हुए साइबर सैल लगातार जागरूकता अभियान भी चला रही है। एसपी ने बताया कि अगर किसी के साथ ठगी होती है तो तुरंत 1930 पर कॉल कर या नजदीकी साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। समय रहते शिकायत मिलने पर साइबर सैल की टीम ठगी की राशि को होल्ड करवाने की पूरी कोशिश करती है।
बता दे कि ऑनलाइन दोस्ती और निवेश के नाम पर ठगी के ऐसे मामले देशभर में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। खासकर टैलीग्राम और व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए फर्जी स्कीमें चलाने वाले गिरोह भोले-भाले लोगों को निशाना बना रहे हैं। ऐसे में जागरूक रहना ही सबसे बड़ा बचाव है।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
मात्र 1 दिन मेंˈ मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय, जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा, जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे
आखिर क्यों नहीं कियाˈ जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानी
अपने इस अंग मेंˈ खीरे डाल कर बेच रहा था लड़का, देखते ही हो जाएगी उल्टी, देखकर सबके उड़ गए होश
मां-बेटी एकसाथ हुई प्रेग्नेंट,ˈ डिलीवरी भी एक ही दिन हुई, डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा
पिता ने कहा कमाकरˈ दिखाओ, YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचा, चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक