अनूपपुर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा में निवासरत न्यायिक मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह छावड़ा के सरकारी आवास पर पथराव और जान से मारने की धमकी देने का मामले में भालूमाड़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हैं. जिले में मजिस्ट्रेट के साथ हुई यह पहली ऐसी घटना बताई जा रही है.
जानकारी अनुसार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एंव व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड कोतमा के न्यायाधीश अमनदीप सिंह छावड़ा ने Saturday को भालूमाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 24-25 अक्टूबर की अपने परिवार के साथ अपने शासकीय आवास में सो रहे थे, तभी कुछ व्यक्तियों ने उनके घर के बाहर आकर गालियां देना शुरू कर दिया. आरोपी धमकाते हुए कह रहे थे कि कैसे मजिस्ट्रेटी करते हो, देख लेंगे, जान से मार देंगे. आरोपियों ने आवास के गेट लैम्प और दीवार में लगे लोहे के एंगल को तोड़ दिया और आंगन में पथराव किया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. जब निवास से बाहर निकले तो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए.
न्यायाधीश की शिकायत पर भालूमाड़ा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ Indian न्याय संहिता 2023 की धारा 224, 296, 324, 331 (6) 333. 351(3) Indian न्याय संहिता 2023 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया हैं. Superintendent of Police मोतिउर रहमान ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों की पहचान और घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स कलपुर्जा विनिर्माण की 7 परियोजनाओं को दी मंजूरी, आयात में कमी और बढ़ेगा रोजगार

उत्तराखंड में बाहरी वाहनों की एंट्री पर लगेगा टैक्स, सांसद नरेश बंसल ने बताया जरूरी

छठ पूजा: टीवी सितारों की दिल छू लेने वाली यादें और अनुभव

ताजमहल का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है,` क्लिक करके जाने पूरी खबर

आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल की तत्परता से बची असहाय किशोर की जान





