Next Story
Newszop

नदी किनारे मिला अधेड़ का शव, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका

Send Push

मीरजापुर, 28 अप्रैल . अहरौरा थाना क्षेत्र के बनमिलिया ग्राम पंचायत में सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने नदी किनारे एक अधेड़ का शव पड़ा देख पुलिस काे सूचित किया. मृतक की पहचान चंदौली के मझगाई निवासी रोशन अली ( 52) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह बनमिलिया गांव में खेत पर झोपड़ी लगाकर अकेले रह रहा था.

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं. आंख पर चोट के निशान होने की पुष्टि हुई है. घटनास्थल पर एक बाल्टी और लोटा भी पड़ा मिला और जमीन गीली थी, जिससे प्रतीत होता है कि वहां पानी गिरा था.

फिलहाल, मौत के सही कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. ग्रामीणों ने रोशन अली की मौत को लेकर हत्या की आशंका जताई है. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है.

———–

/ गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now