जयपुर, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में सक्रिय मानसून ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बीते 24 घंटे में राज्य के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है, जिससे कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिनमें से कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी घोषित किया गया है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटाें में चित्तौड़गढ़ के बस्सी में सबसे अधिक 12 इंच (एक फीट) बारिश हुई। इसके अलावा ब्यावर के रायपुर में 10 इंच, भीलवाड़ा के हमीरगढ़ में नाै, कोटा के मोड़क में आठ, ब्यावर के जैतारण में सात, चित्तौड़गढ़ के गंगरार व पाली के सोजत में छह-छह इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार गुरुवार काे टोंक, सवाईमाधोपुर, झुंझुनूं और सीकर जिलों में अति भारी बारिश की आशंका है। इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जयपुर, भरतपुर, पाली, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, अलवर, कोटा, बारां और उदयपुर में भी मेघगर्जन और बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने अजमेर, भीलवाड़ा
के लिए ऑरेंज अलर्ट (अति भारी बारिश) और अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली के लिए येलो अलर्ट (भारी बारिश की संभावना) दिया है। मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में एक परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पूर्वी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय है। इसके साथ ही मानसून ट्रफ लाइन भी दक्षिणी राजस्थान से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी जिलों में भारी से अति भारी और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश हो रही है। कुछ क्षेत्रों में विद्यालयों की छुट्टियां घोषित की गई हैं और लोग नावों के सहारे आवागमन कर रहे हैं। प्रशासन राहत व बचाव कार्यों में जुटा हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
IND vs ENG 2nd Test, Day 2: शुभमन गिल-रविंद्र जडेजा की धमाकेदार बल्लेबाज, टीम इंडिया का स्कोर पहुंचा 400 पार
दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों के लिए नए नियमों से कार मालिकों में आक्रोश
कोलकाता गैंगरेप केस को लेकर एनसीडब्ल्यू सख्त : विजया किशोर रहाटकर
VIDEO: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी, इस तारीख से शुरू हो रही है बिग बैश लीग 2025
सोनीपत:आईटीआई में दाखिले की पहली मेरिट जारी