भागलपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन के शुरु होने के साथ ही सुल्तानगंज औल भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों से जल भरकर हजारों की संख्या में डाक कांवरिया बासुकीनाथ और गोड्डा शिव मंदिर जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसको लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा व्यवस्था दुरुस्त की जाती है। लेकिन इस बार डाक कांवरियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
भोलानाथ पुल फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके कारण सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं। पथरीली सड़क के साथ-साथ जल जमाव की भी समस्या भीखनपुर तीन मूर्ति चौक से लेकर मिरजानहाट के शीतला स्थान चौक तक है। लेकिन नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से इस सड़क मार्ग पर कोई व्यवस्था नहीं की गई है। वहीं रविवार को नगर निगम की महापौर डॉ वसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर सलाउद्दीन अहसन सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद निरीक्षण के लिए निकले। लेकिन व्यवस्था देखकर उन्हें भी आश्चर्य हुआ।
मेयर का कहना है कि तीन मूर्ति चौक से डिक्शन मोड़ होते हुए फिर भोलानाथ पुल होकर कावरियों को डायवर्ट किया जाएगा। लेकिन यह रास्ता भी खराब है। वह यह भी स्वीकार कर रही है। नगर आयुक्त से जल्द इस मार्ग को ठीक करवाने की बात कह रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने पुल निर्माण निगम और रेलवे के बीच एनओसी नहीं होने को लेकर भी पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से बात करने की बात कही है। कल डाक कांवरिया गंगाजल लेकर इसी रास्ते से बासुकीनाथ के लिए जाएंगे। लेकिन महापौर की भी नींद आज ही खुली है। जबकि वर्षों से डाक कांवरिया इसी रास्ते से जाते हैं। अब देखने वाली बात है कि नगर निगम प्रशासन और जिला प्रशासन आगे क्या कार्रवाई करता है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
तेलुगु सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और मनोरंजन की प्रमुख खबरें
स्नेहा देवनाथ सुसाइड केस: सिग्नेचर ब्रिज ड्रॉप करने वाले कैब ड्राइवर का खुलासा, बिल्कुल सामान्य लग रही थी छात्रा
3rd Test: 38 रन में टीम इंडिया ने झटके 6 विकेट, इंग्लैंड ने जीत के लिए दिया 193 रनों का लक्ष्य
स्मृति शेष : हिंदी साहित्य के 'राजा', इंग्लैंड में भी गूंजी लेखनी