Next Story
Newszop

आतंकी हमले काे लेकर भाजपा ने मौन कैंडल मार्च निकाल जताया विरोध, मृतकों को अर्पित की श्रद्धांजलि

Send Push

कानपुर,24अप्रैल . पाक परस्त आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरता पूर्ण हमले में 28 निर्दोष हिन्दुओं की निर्मम हत्या ने सम्पूर्ण देश को झकझोर कर रख दिया है. इस नृशंस घटना के विरोध में मृतक हिन्दू भाइयों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. यह बातें भारतीय जनता पार्टी के कानपुर उत्तर जिला के जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कही.

जिलाध्यक्ष ने बताया कि श्रद्धांजलि यात्रा में आतंकी हमले में मृतक शुभम द्विवेदी का चित्र और भारतीय ध्वज अग्रिम पंक्ति में ले जाया गया. इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं की आंखें नम थीं, परंतु उनके हृदयों में आतंकवाद के विरुद्ध गहरा आक्रोश भी स्पष्ट था. भाजपा कानपुर उत्तर जिले ने इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से दोषियों को शीघ्र पकड़कर कड़ी सजा देने की मांग की है. साथ ही, मृतकाें के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का संकल्प दोहराया.

फूलबाग अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि सभा एवं मौन मार्च का आयोजन किया गया. जिसमें सांसद रमेश अवस्थी, प्रकाश पाल,विधायक नीलिमा कटियार, विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक, विधायक सुरेंद्र मैथानी, पूर्व विधायक सलिल विश्नोई, महापौर रविन्द्र पाटनी, सुरेश अवस्थी, निवर्तमान अध्यक्ष दीपू पांडे समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे.

कार्यक्रम के दौरान सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर अंबेडकर प्रतिमा स्थल से गांधी प्रतिमा स्थल तक मौन मार्च निकाला. गांधी प्रतिमा पर मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

इस मौके पर अनूप अवस्थी,अनुराग शर्मा,उमेश निगम, बृजनंदन दुबे,दिवाकर मिश्रा, अभिनव दीक्षित मुकुंद मिश्रा,अनुभव चक , जनमेजय सिंह,अवधेश सोनकर अनुपम मिश्रा, आनंद मिश्रा पारस मदान,अरविंद राज त्रिपाठी छोटू, सुनील साहू ,विप्लव शर्मा,सरोज सिंह,आशा पाल, सीमा ,शिवांग मिश्रा, अंजू सक्सेना, अश्वनी गौतम, हर्षित लाला,योगेश पांडे, अमित बाथम,पवन गुप्ता पार्षद, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

/ मो0 महमूद

Loving Newspoint? Download the app now