जींद, 2 मई . दिल्ली में हुई एशियन योगा चैंपियनशिप में जींद निवासी अभिषेक शर्मा ने दो गोल्ड मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया है. अभिषेक इससे पहले कई नेशनल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर मेडल जीत चुका है. खेलो इंडिया में भी अभिषेक ने योगा में मेडल जीता था. दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 25 से 27 अप्रैल तक एशियन योगा प्रतियोगिताएं चलीं.
इसमें जींद के भिवानी रोड निवासी अभिषेक ने दो अलग-अलग मुकाबलों (सुपाइन एकल व ट्रेडिशनल ग्रुप मुकाबले) में भाग लिया और दोनों में गोल्ड मेडल जीता. अभिषेक के पिता विनोद कुमार हरियाणा पुलिस में तैनात हैं. शुक्रवार को उन्होंने बताया कि अभिषेक फिलहाल लवली प्रोफेशनल विश्विवद्यालय से बीपीएड कर रहा है. इससे पहले उन्होंने राजकीय कालेज जींद से बीएसएसी कंप्यूटर साइंस की है. अभिषेक पहले भी राष्ट्रीय खेलों में दो मेडल जीत चुके हैं. इसके अलावा खेलो इंडिया में भी उन्होंने सिल्वर पदक जीता है.
अभिषेक ने बताया कि योगासन भारत के महासचिव जयदीप आर्य के निर्देशन में देश में योग विद्या का लगातार विस्तार हो रहा है. अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी पहचान बन रही है. अभिषेक के अनुसार उन्होंने मुख्य कोच सीके मिश्रा व कोच अंश चौधरी के निर्देश में लगातार अभ्यास जारी रखा है. आगे भी आने वाले मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयारी की जा रही है.
—————
/ विजेंद्र मराठा
You may also like
किस राज्य में है शराब के किसी भी ब्रांड की बोतल की कीमत मात्र 99 रुपये, देखें पूरी जानकारी 〥
Gyan Ki Baten! एक पिता की सीख: जीवन में धोखा नहीं खाओगे; ये 15 बातें कभी मत भूलना 〥
मजेदार जोक्स जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे
सेना में जवानों के लिए शराब का सेवन: कारण और परंपरा
क्या चलती ट्रेन से गिरा सामान वापस मिल सकता है?